BHARATTV.NEWS, जामताड़ा : नारायणपुर थाना क्षेत्र के भेलाटांड गाँव मे विगत देर रात मंगलवार समय लगभग 2: A.M . को 6 नकाबपोश बदमाशों ने 35 हज़ार रुपए नक़द औऱ जेवरात मिलाकर लगभग 60 हज़ार रुपए की लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधी फ़रार हो गए। इस संबंध में पीड़ित हराधन पंडित ने बताया कि विगत रात्रि 2 बजे के आसपास मेरे घर आँगन में 6 नकाबपोश बदमाशों ने दस्तक दिया। उस वक्त मेरा बेटा कौशल पंडित आंगन में सोया था, बदमाशों ने कहा कि हमलोग साइबर पुलिस है। सूचना मिली है कि आपके घर में साइबर अपराध के 50 लाख रुपए रखे हुए हैं। जिसकी छानबीन करनी है इसके बाद बदमाश कौशल पंडित के कनपटी पर बंदूक दिखाकर घर के कमरे में ले गए जहां घर में रखे अलमारी वक्त इत्यादि तोड़कर लगभग 35 हजार नगद एवं चांदी के जेवरात समेत 60 हज़ार की डकैती की घटना को अंजाम देकर फ़रार हो गए। इस दौरान बदमाशों ने घर के सभी सदस्यों को बंधक बना रखा था सभी के मोबाइल भी छीन लिए थे। बदमाशों के जाने के बाद घरवालों ने इसकी सूचना नारायणपुर थाना को दी सूचना मिलते ही नारायणपुर थाना के पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन जुट गई।














