Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

छात्र संगठन के आहूत राष्ट्रव्यापी बंद का कोई असर एसपी माइंस में नहीं पड़ा

BHARSTTV.NRWS; CHITRA: छात्र संगठन के आहूत राष्ट्रव्यापी बंद का कोई असर एसपी माइंस में नहीं पड़ा। इतना ही नहीं यहां के बाजारों में भी कहीं कोई असर देखने को नहीं मिला। केवल लंबी दूरी तय करके कोयला ले जाने वाले ट्रकों का परिचालन नहीं किया गया। जानकारी हो कि एसपी माइंस कोयला औद्योगिक प्रतिष्ठान में रोजमर्रा की तरह श्रमिक कार्य पर आए। हाजरी बनाकर अपने कार्यस्थल पर गए और निर्धारित समय तक कार्य करते रहें। खदानों में कोयला उत्पादन व ओबी हटाने का काम निर्बाध रूप से चलता रहा। खून स्थित 10 नंबर खदान में रेल हेड जामताड़ा के लिए कोयला खदान व वजन कराया गया। यहां से कोयला लदे डंपरो को यहां से रवाना भी किया गया। ऐसे में अवरोध पैदा करने संबंधी कोई सूचना अभी तक नहीं मिली है। दूरदराज के शहरों में कोयला आपूर्ति करने वाले ट्रकों में कोयला लदान किया गया। रास्ते में तोड़फोड़ होने की आशंका को मद्देनजर रखते हुए उनका परिचालन नहीं किया गया। यहां के बाजार की दुकानें खुली रही। सारे तरह के लेनदेन होते रहे। चितरा कोयलांचल में बंद बेअसर रहा।