Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

स्नान को जाने से रोका तो ग्रामीण महिलाओं ने कोलियरी विस्तार के कार्य को किया बाधित

BHARATTV.NEWS; CHITRA: देवघर जिले के चित्रा कोयलांचल अंतर्गत तुलसी डाबर गांव की महिलाओं को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने खदान में गुरुवार को स्नान करने जाने से रोका तो बदले में सबों ने कोलियरी प्रबंधन की ओर से विस्तार के लिए कराया गया जा रहा कार्य ठप कर दिया। मांग किया गया कि अविलंब उन्हें स्नान करने का स्थान, शौचालय व गोचर जमीन प्रदान किया जाए तभी काम चालू होने दिया जाएगा।
यह उल्लेखनीय है कि चितरा को वन विभाग की तरफ से 15.35 हेक्टेयर जमीन हस्तांतरित की गई है । इसके अलावा गोचर जमीन भी मिली है। कोलियरी के अधिकारी खदान विस्तार के लिए तुलसी डाबर गांव में खनन कार्य करवा रहे थे। इसी दौरान गांव की महिलाएं खदान की तरफ स्नान करने जा रही थी। जहां जल स्रोत था। किसी तरह की अप्रिय घटना घटित ना हो जाए। इसको लेकर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने उन्हें खदान की तरफ जाने से रोका। जिससे महिलाएं उग्र हो गई। खनन कार्य रोक कर विरोध प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि स्नान करने के लिए स्नानघर, शौचालय के साथ-साथ गोचर जमीन के बदले जमीन दी जाए। उधर अधिकारियों ने कहा कि महिलाएं जिस जमीन पर कार्य में अवरोध पैदा कर रही हैं वह सरासर गलत है। गोचर जमीन के बदले जमीन उपलब्ध करा दी गई है। रही बात स्नानघर व शौचालय निर्माण की। उनके पास कोई जादू की छड़ी नहीं है कि तुरंत उनकी मांग पूरा कर दी जाए। फिलहाल विरोध के कारण खनन कार्य ठप है.