Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

१३ साल का बच्चा बिना बताये रहा था घर से भाग

कालका रेलगाड़ी से 13 साल का एक बच्चा संदिग्ध तरीके से बैठा पाया

BHARATTV.NEWS,CHITTARANJAN: एएसआई/ओपी/सीआरजे एन कुमारी (ऑपरेशन कोड नन्हे फरिस्ते ) के तहत बुधवार 15 जून को 11.45 बजे, एएसआई/एन. कुमार आउट पोस्ट चितरंजन ने राउंड पीरियड के दौरान प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 की जाँच की और कालका रेलगाड़ी में किनारे पर 13 साल की उम्र का एक बच्चा संदिग्ध तरीके से बैठा पाया, जिसे पूछताछ में हिरासत में लिया गया। बच्चे ने पुलिस को बताया कि वह बिना सूचना के घर से भाग निकले। पूछताछ में बच्चे का नाम – मौसिम सरकार, पुरुष, उम्र लगभग 13 वर्ष, पुत्र-तेताब सरकार, निवासी- गांव- मजूखोंटा, पीएस- टोपन, जिला- बालुरघाट, पश्चिम बंगाल पता चला है। । एएसआई/एन कुमार ने उक्त बच्चे को सुरक्षित कार्यालय लाया और मामले की जानकारी उसके पिता को मोबाइल नंबर- 8882378867 के पास चाइल्ड लाइन जामताड़ा को सौंप दी गई है।