Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

कल 16 जून को जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद हेतु अप्रत्यक्ष निर्वाचन पद्धति से होगा निर्वाचन

समाहरणालय सभाकक्ष में पूर्वाहन 10 बजे से निर्धारित है कार्यक्रम

BHARATTV.NEWS,JAMTARA: आज 15 जून बुधवार को जिला पंचायत राज पदाधिकारी जावेद अनवर इदरीसी ने बताया कि जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद हेतु कल दिनांक 16 जून 2022 को अप्रत्यक्ष निर्वाचन पद्धिति से निर्वाचन होगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उन्होंने बताया कि जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष निर्वाचन को लेकर समाहरणालय अवस्थित सभाकक्ष में पूर्वाहन 10:00 बजे से सभी नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों की बैठक उपायुक्त के अध्यक्षता आहूत की गई है। नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज के द्वारा नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ ग्रहण दिलाया जायेगा। इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रशासनिक तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। सर्वप्रथम शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होगा, उसके उपरांत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद निर्वाचन हेतु नामांकन दाखिल, नाम वापसी, मतदान और मतगणना आदि प्रक्रिया संपन्न होगी एवं नव निर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की घोषणा और शपथ ग्रहण प्रक्रिया होगी। FILE PHOTO

अनुमंडल दंडाधिकारी जामताड़ा द्वारा जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन प्रक्रिया को सुरक्षित एवं शान्तिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु समाहरणालय के 100 मीटर के दायरे में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू किया गया है, साथ ही आवश्यकतानुसार दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। REPORT: OM SHARMA