Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

प्रत्येक अमृत सरोवर का आकार न्यूनतम 1 एकड़ का तालाब क्षेत्र के साथ लगभग 10,000 घन मीटर की जल धारण क्षमता होना अनिवार्य

मिशन अमृत सरोवर की जिला स्तरीय बैठक संपन्न

BHARATTV.NEWS: जामताड़ा : कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी फैज अक अहमद मुमताज(भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में मिशन अमृत सरोवर की जिला स्तरीय बैठक की गई।

बैठक में मिशन अमृत सरोवर की विस्तृत चर्चा, BISAG -N द्वारा चिन्हित स्थलो के जमीन के प्रकार पर चर्चा, योजना के कार्यान्वयन हेतु राशि की उपलब्धता, योजना कार्यान्वयन हेतु कार्यकारी एजेंसी का निर्धारण कार्यकारी एजेंसी, कार्यकारी एजेंसी के बीच लक्ष्य निर्धारण, योजना कार्यान्वयन हेतु समय सीमा का निर्धारण सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया।

उपायुक्त द्वारा बताया गया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिला में कम से कम 75 अमृत सरोवर का निर्माण/जीर्णोद्धार किया जाना है तथा प्रत्येक अमृत सरोवर का आकार न्यूनतम 1 एकड़ (0.4 हेक्टेयर) का तालाब क्षेत्र के साथ लगभग 10,000 घन मीटर की जल धारण क्षमता होना अनिवार्य है।

साथ ही उपायुक्त द्वारा बताया गया की लक्ष्य को निर्धारित समय में पूरा करने के लिए इसमें ग्रामीण विकास, जलशक्ति, पंचायती राज, वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन, भूसंसाधन, पेयजल व स्वच्छता विभाग के अलावा अन्य संबंधित को शामिल किया गया है।

मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री बंनकर अजिंक्य देवीदास, उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, डीआरडीए डायरेक्टर श्री जावेद अनवर इदरीसी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी,जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम भगत, कार्यपालक अभियंता पेयजल श्री राहुल प्रियदर्शी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे। REPORT: एम – रहमानी जामताड़ा