Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

तुलसी डाबर गांव में अधिकारियों व ग्रामीणों की हुई बैठक

गोचर जमीन के बदले जमीन व रोजगार मुहैया कराने की मांग की गई

BHARATTV.NEWS; CHITRA: कोलियरी विस्तार को लेकर तुलसी डाबर गांव में मंगलवार को बैठक हुई। इसमें अधिकारियों ने ग्रामीणों से सहयोग की अपील की। वहीं ग्रामीणों की तरफ से गोचर जमीन के बदले जमीन व रोजगार मुहैया कराने की मांग की गई।
यह उल्लेख करना आवश्यक है कि चितरा कोलियरी का विस्तार तुलसी डाबर गांव में हो रहा है। 15.35 एकड़ जमीन वन विभाग ने एसपी माइंस के नाम से हस्तांतरित कर दिया है। इस पर खनन कार्य करने बीते सोमवार को कोलियरी के अधिकारी मशीन लेकर गए थे। मशीन पर पथराव करके क्षतिग्रस्त किया गया था। ऐसी स्थिति में आज की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में अभिकर्ता आरएस चौधरी, प्रबंधक एसएन शुक्ला, प्रबंधक मृत्युंजय चौधरी, पीसीडी अनुपम दत्ता, सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा आदि मौजूद थे। अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील किया कि वे कोलियरी विस्तार में अपेक्षित सहयोग दें। वहीं ग्रामीणों की तरफ से कहा गया कि उन्हें गोचर जमीन के बदले जमीन दी जाए। इसके साथ ही साथ रोजगार के साधन कोलियरी प्रबंधन उपलब्ध करें। अधिकारियों की तरफ से कहा गया कि गोचर जमीन के बदले उन्हें पलमा गांव में जमीन उपलब्ध करा दी गई है। रही बात रोजगार की, उस पर व्यापक पैमाने पर विचार विमर्श करने की जरूरत है। कंपनी के नियमों के अनुसार कौन सा रोजगार ग्रामीणों को उपलब्ध किया जा सकता है,देखा जाएगा। मौके पर हेमंत मरांडी कृष्णा मरांडी मजदूर नेता अरुण महतो समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।