BHARATTV.NEWS; CHITRA: एसपी माइंस कोयला औद्योगिक प्रतिष्ठान के महाप्रबंधक सलील कुमार ने कहा कि चितरा कोलियरी को बंद होने से बचाने के लिए कड़ा प्रशासनिक कदम उठाने की जरूरत है। सुविधा भोगी घर जमीन आदि नहीं खाली करने पर नौकरी से होंगे बर्खास्त। यह बातें उन्होंने प्रेस वार्ता में अपने कार्यालय में मंगलवार को कहीं। कहा कि सरकारी काम में बाधा डालने वाले अब जाएंगे जेल।
जीएम सलील कुमार ने कहा कि कोलियरी का विस्तार तुलसी डाबर और खून गांव की तरफ हो रहा है। मगर विस्तार के मार्ग में अनेक लोग बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। नौकरी मुआवजा आदि हम सभी सुविधाएं दे चुके हैं। फिर भी खून गांव में आठ दस लोग घर खाली नहीं कर रहे हैं। उनकी सूची तैयार कर ली गई है। यदि समय रहते हमें सहयोग नहीं करते हैं तो उन्हें नौकरी से बर्खास्त किया जाएगा। तुलसी डाबर गांव में हमें 15.35 एकड़ जमीन वन विभाग ने हस्तांतरित कर दी है। इसके अलावा गोचर जमीन भी हमें मिल चुकी है। उसके बदले पलमा गांव में हमने गोचर जमीन उपलब्ध करा दी है। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों का कोई अधिकार नहीं बनता है कि हमारे काम में दखल दे। तुलसी डाबर गांव में जो जमीन हमें वन विभाग से मिल चुकी है। उस पर प्रतिष्ठान के अधिकारी खनन करने के लिए बीते सोमवार को मशीन ले गए थे। मशीन पर पथराव करके क्षतिग्रस्त किया गया। यह सब हरकत बर्दाश्त करने के लायक नहीं है। शरारती तत्व जेल यात्रा के लिए तैयार हो जाएं। हम और हमारे अधिकारी सबों के साथ प्रेम से बर्ताव करते आ रहे हैं। लेकिन इसे हमारी कमजोरी समझा जा रहा है। ईसीएल मुख्यालय से मुझे कोलियरी संचालन के लिए भेजा गया है। इसे बंद करने के लिए नहीं। वैसी स्थिति में जो प्रेम की भाषा नहीं समझते हैं। उनके साथ कड़ी भाषा का इस्तेमाल करना भी हमें आता है। हम उन सबों से अपील करते हैं कि कोलियरी विस्तार के लिए सभी सुविधा ले चुके लोग जमीन आवास खाली कर दें। कंपनी के कार्य में अवरोध करने वाले सावधान हो जाएं।






