Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

बामसेफ एवं भारत मुक्ति मोर्चा का एक दिवसीय कार्यक्रम

BHARATTV.NEWS: जामताड़ा : बामसेफ एवं भारत मुक्ति मोर्चा का जामताड़ा जिला के सहाना गांव के समीप जयप्रकाश मंडल के आवास में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्षता के रूप में देवघर से इंजीनियर महेश कुमार लंकेश जी रहे. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश समाज में बढ़ती अंधविश्वास बेरोजगारी और अशिक्षा, भूखमरी, कुपोषण जैसे तमाम कुप्रथा के विरुद्ध लोगों को जागरूक करना एवं बहुजन समाज में जन्मे सभी महापुरुषों वीरांगनाओं के इतिहास को समाज के अंतिम पायदान के लोगों तक पहुंचाने का उद्देश्य था . इस इस कार्यक्रम में कई वक्ताओं ने बारी बारी से अपने वक्तव्य को रखें. जिसमें राष्ट्र पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मान्यवर जयप्रकाश मंडल ने ओबीसी जाति आधारित जनगणना के बारे में लोगों को बताया प्रोफेसर नबी ने सीए एनआरसी के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दिए. महेश लंकेश ने गौतम बुद्धा, ज्योति राव फूले, सावित्रीबाई फुले, छत्रपति शाहूजी महाराज, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के कहे बातों को लिखे किताबों को इनके बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दिया, सुजीत गौतम ने, बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आगरा के रामलीला मैदान में जो कहे थे, मुझे मेरे पढ़े लिखे लोगों ने धोखा दिया, इसके बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दिया. भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के जिला अध्यक्ष विक्रम दास ने बहुजन समाज के विद्यार्थियों को दुश्मन द्वारा कैसे मिस गाइड किया जा रहा है एवं उसका दोस्त कौन है और दुश्मन कौन हैं की परिचय कैसे होगी इसका विस्तार पूर्वक लोगों को जानकारी दिया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित राजकुमार रावण, रोहित दास, मोहन रजक, जसीम अंसारी, गोहर अंसारी, दीपक पंडित, कपिल दास समेत दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे!