Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

साइबर का कलंक धोने जागरूकता का मशाल ले सड़क पर उतरेगी पुलिस

पुलिस-प्रशासन के साथ सिविलियंस और स्कूल-कालेज के स्टूडेंट्स भी इसमें होंगे शामिल

BHARATTV.NEWS,JAMTARA: जेपीएससी में सिलेक्ट हुए युवा भी जिले से साइबर अपराध का कलंक मिटाने की मुहिम का बनेंगे हिस्सा जामताड़ारघुवंश सहाय जामताड़ा पुलिस 16 जून का साइबर क्राइम का कलंक धोने को जागरुकता अभियान शुरू करेगी। इस अभियान की अगुवाई हाल ही में जामताड़ा जिले से जेपीएससी निकालने वाले सात होनहार करेंगे। पुलिस की टीम इस दौरान नुक्कड़ का आयोजन कर कुरीति बन चुके साइबर के संताप से भी लोगों को रूबरू कराएगी। साथ ही पंफलेट बांटकर, मोटरसाइकिल से साइबर जागरूकता रैली निकालकर और पोस्टर बैनर के जरिए साइबर क्राइम के दुष्परिणाम की भी जानकारी आम लोगों को देगी। इस कार्यक्रम के दौरान डीसी, एसपी, डीडीसी, डीडीसी, एसडीओ, एसडीपीओ, पूरे जिले की पुलिस, सिविलियन और स्कूल-कालेज के स्टूडेंट्स मौजूद रहेंगे।यह साइबर जागरूकता रैली 16 जून की सुबह जामताड़ा के कंबाइंड बिल्डिंग से शुरू होकर जामताड़ा टाउन हाल में आकर समाप्त होगी। देर शाम फिर टाउन हाल में नुक्कड़ का आयोजन होगा। जिसके जरिए साइबर क्राइम के हो रहे दुष्परिणाम से लोग वाकिफ होंगे। साथ ही साइबर अवेयरनेस और तकनीकि जानकारियों के लिए पुलिस साइबर सेल में पुलिस प्रोग्राम का आयोजन होगा।

डिबेट के जरिये बताएंगे साइबर क्राइम के दुष्परिणाम:-

इस आयोजन का मकसद विशेष तौर पर युवाओं को जागरूक करना है, ताकि ये युवा साइबर क्राइम के दुष्परिणामों को जानकर बेेहतरी का रास्ता अख्तियार करें। इस दौरान टाउन हाल में एक डिबेट भी होगा। इसके जरिये क्षेत्र के युवा साइबर क्राइम को लेकर अपना पक्ष रख सकेंगे। ताकि इन युवाओं की युवा सोच से निकल कर आने वाली चीजों को आगे होने वाले साइबर जागरूकता कार्यक्रम लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके। डिबेट के दौरान जामाताड़ा से जेपीएससी की परीक्षा में सिलेक्ट हुए सभी छात्र मौजूद रहेंगे। ये युवा होनहार सबके सामने अपने स्ट्रगल के जरिए कैसे उन्होंने अपनी बेहतरी के लिए रास्ता तय किया, इस बात की जानकारी लोगों को देंगे। ताकि उनसे प्रेरणा लेकर आनी वाली पीढ़ी भी अपने भविष्य के लिए बेहतरी का रास्ता चुनने को प्रेरित हों।डोर टू डोर जाकर यह टीम लोगों को करेगी जागरूक :-
पुलिस महकमे की ओर से आयाेजित यह साइबर जागरूता अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। पुलिस की टीम क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद लेकर डोर टू डोर कैंपेन चलाकर लोगों को साइबर क्राइम के दुष्परिणामों से अवगत कराएगी।

जिले की 118 लाइब्रेरी व ओल्ड एज क्लब से भी मिलेगी पुलिस को मदद:-

प्रदेशभर में 118 पंचायतों में सामुदायिक लाइब्रेरी वाला जामताड़ा इकलौता जिला है। इन लाइब्रेरी में पुलिस के अधकिारी हफ्ते एक से दो दिन क्लास लेने जाते हैं। ऐसे में पुलिस की टीम को तकरीबन डेढ़ साल पहले से जिले चल रही 118 सामुदायिक लाइब्रेरी से भी इस साइबर जागरूता अभियान में मदद मिलेगी। साथ ही ब्लाक स्तर पर चल रहे जिले छह ओल्ड एज क्लब के बुजुर्गों की मदद से भी पुलिस की टीम स्थानीय लोगों को साइबर जागरूकता का पाठ पढ़ाएगी।
बयान…………
इस आयोजन का मकसद साइबर क्राइम रोकने के लिए बेहतर साल्यूशन तलाशना है। साथ ही साइबर क्राइम के सोशल असेप्टेंस को खत्म करना है। यह असेप्टेंस तभी घटेगी जब समाज के लोग खुद इसकी रोकथाम के लिए अवेयर होंगे। इसका मुख्य मकसद साइबर क्राइम के फल-फूल रहे सोशल स्ट्रक्चर को खत्म करना है। आगे भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे।मनोज स्वर्गियारी, एसपी, जामताड़ा REPORT : रघुवंश सहाय