Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

एक से सात तक 299 छात्र परीक्षा मे शामिल

रानीश्वर : शुक्रवार जिले के विद्यालयों में अंग्रेजी विषय की दो पाली में बार्षिक परीक्षा हो रही हैं । भारत सेवाश्रम संघ के स्वामी प्रणवानंद बिद्या मंदिर में आयोजित परीक्षण में बर्ग एक से सात तक का 435 नामांकित छात्र है पर 299 छात्र परीक्षा मे शामिल हुआं।वही 136 छात्र अनुपस्थित हैं । जिले के सभी विद्यालयों में वार्षिक मूल्यांकन कक्षा 1-7 तक विगत 6जून से.. 15जून2022 तक चल रहा है । परीक्षा इस प्रकार ली जा रही है । प्रथम पाली में योगात्मक मूल्यांकन- I बहुविकल्प 40अंक व योगात्मतक मूल्यांकन- II, में व्यक्तिपरक/ वर्णनात्मक 40 अंक और मौखिक 20अंक की इस प्रकार कुल 100अंक की मूल्यांकन हो रही है, उत्तरपुस्तिका अन्य विद्यालयों में जाँच की जाएगी. योगात्मक मूल्यांकन (वार्षिक परीक्षा) सत्र 2021-22, प्रधानचार्य अभिनंदन मुर्मू नेतृत्व में विद्यालय के सभी शिक्षक जयदेव दे, हरेंद्र कु0 माझी, गोविंद यादव, सुकमोहन हेमब्रम, चैतन कारोवा, बोध बोदरा, दीबू सोरेन, पारोमीता दत्ता, माहेश्वरी सोरेन आदि कर रहें हैं. report शुभेंदु भट्टाचार्य