Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

तृप्ति के भक्ति गीतों में डूब कर दर्शक हुए भाव विभोर कभी राम बनके कभी श्याम बनके…..


BHARATTV.NEWS;CHITRA: देवघर जिले के चित्रा में नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति पर गुरुवार को आयोजित जागरण कार्यक्रम में प्रयागराज की लोकप्रिय भजन गायिका तृप्ति शाक्या ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। गायन के साथ उनके कलाकारों ने झांकी पेश की। इस कार्यक्रम से पूर्व लीला मंडली ने ब्रज की होली प्रस्तुत किया। भक्ति मय कार्यक्रमों की प्रस्तुति देखकर दर्शक भावविभोर हो गए।


जानकारी हो कि हवन कुंड में सामग्रियों की आहुति देने के साथ ही महायज्ञ का समापन हो गया। इस मौके पर आयोजित जागरण कार्यक्रम में सुश्री तृप्ति शाक्या ने अपने एल्बम के कई सुपर हिट भजनों की प्रस्तुति दी। कभी राम बनके कभी श्याम बनके, मनिहारिन का भेष बनाया श्याम चूड़ी बेचने आया, नैना मिलाइके, रंग डालो फेको गुलाल, सत्यम शिवम सुंदरम भोले दानी ओ दुखिया बाबा तेरी महिमा सबसे निराली, दुखिया बाबा का ऐसा सहारा मिला, जय शिव ओंकारा समेत कई भजनों की प्रस्तुति तृप्ति ने दी।
भजनों की प्रस्तुति के साथ साथ उनके दल के कलाकारों ने आकर्षक एवं जीवंत झांकी प्रस्तुत की। कार्यक्रम का आगाज गणेश वंदना से प्रमोद सांवरिया ने की। स्वर् की मल्लिका तृप्ति ने मधुर आवाज में सभी भजनों की प्रस्तुति दी। वाद्य यंत्र वादकों ने संगीत की बेमिसाल ध्वनि उत्पन्न की। भक्ति गीत और संगीत की दुनिया में हजारों दर्शक खोए रहे । कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा होने पर हजारों लोग पंडाल व मैदान में जगह बना कर लेटे रहे। सुबह होते ही अपने घरों की ओर निकल गए।