Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

जामताड़ा में भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा का किया पुतला दहन, गिरफ्तार करने की मांग

BHARATTV.NEWS, जामताड़ा : भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ शुक्रवार को जामताड़ा शहर के सुभाष चौक में मुस्लिम संगठनों ने विरोध प्रदर्शन कर नूपुर शर्मा का पुतला दहन किया। मुस्लिम संगठन संगठन के लोग एकत्रित होकर भाजपा के प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन भी किया सैकड़ों की तादाद में एकत्र मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक सुर में नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए अविलंब गिरफ्तार करो के नारे लगा रहे थे।

मौके पर प्रदर्शनकारियों ने नूपुर शर्मा के खिलाफ भारतीय कानून के तहत कार्यवाही किए जाने की मांग की गई कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे मोमिन कॉन्फ्रेंस के पूर्व जिला अध्यक्ष हाफिज नाजिर हुसैन ने कहा कि भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने बेहद आपत्तिजनक धार्मिक टिपणियां की है इससे समाज के लोग बेहद आहत है। संगठन ने मांग की है कि नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अविलंब गिरफ्तार किया जाए अन्यथा सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन की जाएगी। मौके पर जमाल अंसारी तैयब अंसारी फुरकान अंसारी मौलाना सद्दाम रफीक अंजुम मुरताज अंसारी अलाउद्दीन अंसारी इसहाक अंसारी साहेब खान मुस्तफा अंसारी हाफिज जाफर अंसारी आशिक अंसारी अहमद अंसारी सहित काफी संख्या में मौजूद थे। REPORT : एम – रहमानी , जामताड़ा.