BHARATTV.NEWS;CHITRA: पूर्व कृषि मंत्री सह सारठ विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार बदले की भावना में काम कर रही है। बुधवार को पथ निर्माण विभाग की ओर से 43 लाख की लागत से निर्माण होने वाले आरसीसी नाला शिलान्यास के करने के दौरान यह बातें कहीं। कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी है।
उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के भ्रष्ट मंत्रियों और अधिकारियों के खिलाफ इडी की जांच चल रही। ऐसी स्थिति में अपनी सरकार के पतन के भय से हेमंत सरकार बदले की भावना में काम कर रही है। ताकि उसकी कुर्सी सुरक्षित रह सके। इसके लिए मुझे सहित पांच मंत्रियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो को जांच के लिए लगा दिया गया है। ताकि झूठा मुकदमा में फंसाकर अपनी कुर्सी मुख्य मंत्री सोरेन सुरक्षित रख सके। मैं जेल जाने से डरता नहीं हूं। भगवान कृष्ण ने भी कारागार में जन्म लिया था। कंस के अत्याचार से उन्होंने उसकी हत्या करके सबों को निजात दिलाई थी। अगामी विधान सभा में मुझे हराने के लिए अभी से चक्रव्यूह की रचना की जा रही है। अगर मुझसे कोई अधिक विकास के कार्य करने और सुख-दुख के मामले में बढ़-चढ़कर भूमिका निभाने वाले मिल जाएं तो मैं हार जाऊं। उस स्थिति में मुझे कोई दुख नहीं होगा। मगर सारठ की आबादी का बड़ा हिस्सा अनाथ हो जाएगा । इसका मुझे अवश्य दुख होगा। फैसला आप सबों के हाथ में है। आने वाले समय में आप सभी मुझे विधायक बनाते हैं या नहीं। मौके पर रघुनाथ महतो,माथुर महतो, कृष्ण मंडल, जयप्रकाश महतो, हरि राय,सुधीर पंडित, कमलेश्वर महतो समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।






