Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

पालाजोरी पंचायत के विविन्न गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण

BHARATTV.NEWS, JAMTARA: प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी द्वारा पालाजोरी पंचायत के विविन्न गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण किया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा पालाजोरी गांव के लाभुकों से मिलकर आवास निर्माण ससमय पूर्ण करने हेतु गया, ग्रामीणों को बताया गया कि फ़तेहपुर प्रखण्ड अंतर्गत आवास लंवित सबसे ज्यादा पालाजोरी पंचायत में है, इस वित्तीय वर्ष पालाजोरी पंचायत को 160 लक्ष्य प्राप्त है और 6 महीना वित जाने के वाद भी सिर्फ 11 आवास ही पूर्ण हुआ है।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित ग्रामीण को वताया गया इस महीना के अंत तक 50% आवास पूर्ण होगा तो ही अगले लाभुकों को आवास मिलेगा। इस अवसर पर पंचायत सचिव आनन्द हांसदा उपस्थित थे।