Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

यज्ञ मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने व समन्वय समिति गठन को ले की बैठक

BHARATTV.NEWS; CHITRA: रुद्र महायज्ञ में अप्रत्याशित भीड़ को मद्दे नजर रखते हुए सोमवार को यज्ञ समिति व स्थानीय थाने की पुलिस की बैठक हुई। इसमें मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया। साथ ही पुलिस प्रशासन को सहयोग के लिए समन्वय समिति गठित की गई।
बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी चंदन कुमार पांडेय ने की। यह उल्लेख करना आवश्यक है कि यहां हो रहे रुद्र महायज्ञ और इसके साथ भव्य मेला का आयोजन किया गया है। पूर्व की तुलना में काफी तादाद में लोग यहां आ रहे हैं। श्रद्धालु व मेला घूमने वाले लोग मेला क्षेत्र व यज्ञ स्थल पर दुपहिया और चार पहिया वाहन लेकर पहुंच रहे हैं। इससे अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने लगी है। वाहनों के यत्र तत्र पड़ाव करने से आगंतुकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। व्यवस्था सुदृढ़ करने और व्यवस्थित ढंग से मेले के संचालन को लेकर समन्वय समिति गठित की गई। यह निर्णय लिया गया कि पांच स्थानों पर बैरियर लगाकर मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायी जाएगी। यहां के पड़ाव वाले स्थान पर वाहनों को रखने के लिए कहा जाएगा।