Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

एसपी और डीएमओ ने की बड़ी कार्रवाई, अवैध कोयला खदानों को किया डोजरिंग

BHARATTV.NEWS, जामताड़ा: नाला प्रखण्ड अन्तर्गत बंद पलास्थली कोयला खदानों में बड़ी कार्रवाई की गई है। अवैध खनन को रोकने के लिए जामताड़ा एसपी मनोज स्वर्गीयार के नेतृत्व में डीएमओ दिलीप कुमार, नाला डीएसपी मनोज कुमार झा, थाना प्रभारी अजित कुमार,वन विभाग रेंजर, पुलिस इंस्पेक्टर के संयुक्त रूप से छापामारी कर अवैध रूप से खनन कर रहे कोयला खदानों को डोजरिंग कर बंद किया गया।

ज्ञात हो नाला प्रखण्ड अन्तर्गत जोरकुड़ी, पलास्थली, कास्ता आदि जगहों पर बड़ी संख्या में अवैध खनन कर कोयला को बाहर बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश आदि क्षेत्रों में भेजा जाता रहा है। इस तरह की कार्रवाई क्ई बार पूर्व में भी हो चुका है। फिर भी यहां अवैध खनन पूर्ण रूप से बंद नहीं हो सका है। भले कुछ दिनों के लिए थम जरूर जाता है। लेकिन पता नहीं किसके सह पर बार बार बंद और डोजरिंग होने के बाद फिर से अवैध खनन चालू हो जाता है।यह जांच का विषय है। इस बार इस कार्रवाई में ई सी सी एल कंपनी के अधिकारी भी शामिल थे।यह जानकारी डीएमओ दिलीप कुमार ने संवाददाता को बताया। REPORT: D. SINGH