BHARATTV.NEWS: CHITRA: ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एपी पांडा, तकनीकी सचिव वाईकेपी सिंह ने बुधवार को एसपी माइंस का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने महाप्रबंधक सलिल कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

यह उल्लेख करना आवश्यक है कि जमीन संबंधी समस्या से एसपी माइंस जूझ रही है। इसका अपेक्षित विस्तार नहीं होने के कारण कोयले का अकूत भंडार रहने के बावजूद उम्मीदों के अनुसार कोयले खनन नहीं हो रहा है। लिहाजा कोयले का उत्पादन लक्ष्य चालू वित्त वर्ष में 15 लाख मीट्रिक टन रखा गया है। कोलियरी के भविष्य पर सवाल करने पर उन्होंने संक्षिप्त वार्ता में कहा कि अच्छा होगा। उन्होंने लगभग एक घंटे तक गिरजा, तुलसी डाबर क्वारी, खून गांव स्थित आठ एवं दस नंबर खदान का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोलियरी में हो कोयले के उत्पादन पर भी निगाह डाली। आउट सोर्स कंपनी की बंद पड़ी खनन कार्य को भी उन्होंने देखा। इसके पूर्व व्यू प्वाइंट में कोलियरी के नक्शे का अध्ययन किया। इस संबंध में आवश्यक जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने एसपी माइंस के महाप्रबंधक एस कुमार से आवश्यक बातचीत की। कोयले व ओबी के खनन के संबंध में जानकारी ली। कोयला उत्पादन बढ़ाने के अव्वल दर्जे के तौर तरीके बताए गए। खदानों का जायजा लेने के दौरान स्थानीय अधिकारियों में सहायक महाप्रबंधक उपेंद्र सिंह, अभिकर्ता आरएस चौधरी, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी जयकांत चौधरी, क्षेत्रीय सर्वेक्षण पदाधिकारी दिवाकर सिंह, भूमि विभाग के अधिकारी अनुपम दत्ता, प्रबंधक मृत्युंजय चौधरी, अभियंता एसके शर्मा, सिक्योरिटी इंस्पेक्टर अनूप कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।














