BHARATTV.NEWS,ASANSOL: घटना के दो दिन के भीतर आसनसोल नॉर्थ पीएस ट्रक अपहरण मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और लगभग 33 लाख लोहे की छड़ें बरामद की गईं। घटना के बारे में बताया जाता है कि बदमाशों ने खुद को जीएसटी अधिकारियों के रूप में पेश किया और एनएच 2 पर लोहे की छड़ से भरे ट्रक को हाईजैक कर लिया।















