BHARATTV.NEWS,JAMTARA: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चौथे चरण का चुनाव प्रचार आज 25 म्ई को समाप्त हो गया। । इस लिए चौथे चरण में खड़े उम्मीदवार आज पूरी ताकत प्रचार में झोंक दी है।
जामताड़ा जिला में जामताड़ा प्रखण्ड, नाला प्रखण्ड, और कुंडहीत प्रखण्ड में 27 म्ई को मतदान होना है। इस लिए आज चुनाव प्रचार का आखरी दिन था। आज सभी उम्मीदवारों ने अपनी अपनी प्रचार के लिए आखरी दम-खम लगा दिया है।
इसी क्रम में जामताड़ा प्रखण्ड अन्तर्गत गोपालपुर पंचायत में क्ई मुखिया उम्मीदवारों की मोटरसाइकिल रैली करते देखी गई।सतसाल,कलाडाबर,पत्थरचेपटी,कटनकी आदि गांवों में मुखिया पद के उम्मीदवारों ने मोटरसाइकिल से रैली निकाल कर भ्रमण किया।

कहीं कहीं भोजन की व्यवस्था की गई थी। जिसमें बच्चों सहित ग्रामीण अभिभावकों को भी भोजन का आनंद लेते देखा गया है।
गोपालपुर पंचायत में कुल आठ मुखिया पद के उम्मीदवार खड़े हैं। वोटरों में उहापोह की स्थिति है। कहीं पर किसी गांव में यही चर्चा हो रही है कि आठो मुखिया उम्मीदवारों में सबसे अच्छा जो है उसे ही वोटर वोट करेंगे। गोपालपुर पंचायत के हर गांव टोले से जो परिचित हैं उसे ही जनता वोट करेंगी।उसे ही मुखिया चुनेंगे जो हर आवश्यक आवश्यकता को समझता है, जानते हैं और उसे समाधान करने का प्रयास करते हैं। मुखिया जनता उसे वोट करेंगी जो गांव घर में हर दुःख सुख में साथ रहेंगे।
जनता मन बना चुकी है जिसे पंचायत का मुखिया बनाना चाहते हैं। चाहे जो भी तड़क भड़क और रैली रैला कर ले लेकिन जनता उसे ही वोट करेंगी जो सबसे योग्य है। जनता का आशीर्वाद किसे मिलेगा यह चुनाव परिणाम से ही पता चलेगा।














