Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के अंतर्गत श्रेष्ठ विद्यालयों के चयन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न

BHARATTV.NEWS,JAMTARA: आज दिनांक 25.05.2022 को उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त सह अध्यक्ष समग्र शिक्षा अभियान, जामताड़ा, श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के अंतर्गत श्रेष्ठ विद्यालयों के चयन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आहूत की गई।

बैठक में बताया गया कि जामताड़ा जिला अंतर्गत 5, 4 एवं 3 स्टार विद्यालयों का वेरिफिकेशन किया गया। जिसके तहत जामताड़ा में कुल 1010 एलिजिबल विद्यालय विभिन्न मानकों पर 62 मूल्यांकनकर्ता द्वारा मूल्यांकन किया गया।

समिति द्वारा सर्वसम्मति से स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार हेतु चयनित विद्यालयों की सूची को जिला के पोर्टल पर अंकित करने के साथ ही पुरस्कार हेतु विभाग को प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया।

इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, जिला शिक्षा पदाधिकारी सह सचिव श्री अभय शंकर, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग श्री राहुल प्रियदर्शी, श्री संजय कापरी, 3 प्रतिष्ठित शिक्षक एवं 2 स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधि, सदस्य के रूप में समिति की बैठक में शामिल हुए।