Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

राष्ट्र की अखण्डता बनाये रखने काआग्रह

BHARATTV.NEWS, चित्तरंजन,21मई,2022:  चितरंजन रेलइंजन कारखाना(चिरेका) के महाप्रबंधक कार्यालय स्थित प्रशासनिक भवन में आज दिनांक 21मई,2022 को“आतंकवाद विरोधी दिवस”का पालन किया गया। सतीश कुमार कश्यप,महाप्रबंधक,चिरेका द्वारा “आतंकवाद विरोधी दिवस”शपथ पढ़ी  तथा जिसे उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों ने सस्वर इसका पाठ किया। इस दौरान मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति,सामाजिक सद्भाव तथा सुझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुँचाने वाली तथा विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ ली. इस अवसर पर चिरेका के विभिन्न विभागाध्यक्ष,वरीय अधिकारीगणएवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। ज्ञात हो कि चिरेका में प्रतिवर्ष “आतंकवाद विरोधी दिवस” राष्ट्र की अखण्डता बनाये रखने एवं विघटनकारी और आतंकवाद शक्तियों का विरोध के उद्देश्य के साथ मनाया जाता है।