Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

22 मई 2022 को प्रातः आठ बजे से नर्सिंग कॉलेज दुलाडीह में शुरू होगा मतगणना; कुल 50 टेबल पर होगी मतों की गिनती

OM SHARMA, BHARATTV.NEWS,JAMTARA: दिनांक 22 मई 2022 को प्रातः आठ बजे से नर्सिंग कॉलेज दुलाडीह में शुरू होगा मतगणना; सभी आवश्यक तैयारी पूरी, कुल 50 टेबल पर होगी मतों की गिनती

नारायणपुर के लिए 18, करमाटांड़ (विद्यासागर) के लिए 16 एवं फतेहपुर प्रखंड के लिए 16 टेबल की है व्यवस्था

शांतिपूर्ण मतगणना का कार्य संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद की गई है व्यवस्था

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) द्वारा जानकारी दी गई। जिला अंतर्गत 19 मई 2022 को संपन्न द्वितीय चरण के मतदान के उपरांत नर्सिंग कॉलेज दुलाडीह में दिनांक 22 मई को होने वाली मतगणना कार्य हेतु सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। जिसके लिए तीनों प्रखंडों नारायणपुर, करमाटांड़ एवं फतेहपुर प्रखंड हेतु अलग-अलग टेबल बनाया गया है। कुल 50 टेबल पर मतगणना किया जाएगा है। जिसमें नारायणपुर हेतु 18 टेबल, करमाटांड़ (विद्यासागर) प्रखंड हेतु 16 टेबल एवं फतेहपुर के लिए 16 टेबल की व्यवस्था की गई है।

मतगणना का कार्य दिनांक 22.05.2022 को प्रातः 08 बजे से शुरू किया जाएगा। मतगणना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। नर्सिंग कॉलेज दुलाडीह स्थित वज्रगृह सह मतगणना केंद्र कड़ी सुरक्षा निगरानी में हैं।

उपायुक्त द्वारा बताया गया कि शांतिपूर्ण मतगणना का कार्य संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद की गई है।

राज्य निर्वाचन आयोग, झारखंड रांची के अधिसूचना एवं प्रेस नोट के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 के निमित्त जामताड़ा जिलान्तर्गत राज्य दिनांक- 22.05.2022 को द्वितीय चरण का प्रखण्ड- नारायणपुर, करमाटांड (विद्यासागर) एवं फतेहपुर अन्तर्गत कुल–738 मतदान केन्द्रों एवं दिनांक-31.05.2022 को चतुर्थ चरण का प्रखण्ड-जामताड़ा, नाला एवं कुण्डहित अन्तर्गत कुल-711 मतदान केन्द्रों का मतगणना चयनित स्थल नर्सिंग कॉलेज, दुलाडीह, जामताड़ा में प्रातः 8:00 बजे से निर्धारित है।
स्वच्छ पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण मतगणना कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं निर्वाची पदाधिकारी की हस्तपुस्तिका के अध्याय-13 की कडिका-13.6 के आलोक में प्रत्येक मतगणना केन्द्र के लिए उप विकास आयुक्त/अपर जिला दण्डाधिकारी या उनके समकक्ष स्तर के निम्नांकित पदाधिकारियों को मतगणना केन्द्र में पर्यवेक्षक के रूप में निम्नप्रकार प्रतिनियुक्ति की गई है।

त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के निमित्त मतगणना केंद्र हेतु पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति

दिनांक 22.05.2022 एवं दिनांक 31.05.2022 को मतगणना हेतु मतगणना स्थल पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त द्वारा पर्यवेक्षक के रूप में नारायणपुर एवं कुंडहित के लिए उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, फतेहपुर एवं जामताड़ा के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय कुमार तिर्की एवं करमाटांड़ (विद्यासागर) एवं नाला के लिए निदेशक डीआरडीए श्री जावेद अनवर इदरीसी को प्रतिनियुक्त किया गया है।

मतगणना के दौरान मतगणना स्थल तथा आस-पास में विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त के द्वारा दंडाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति

त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत द्वितीय चरण का चुनाव दिनांक 19.05.2022 ( नारायणपुर, करमाटांड एवं फतेहपुर प्रखण्ड) को संपन्न होने के पश्चात् कल दिनांक 22.05.2022 को प्रातः 08.000 बजे से नर्सिंग कॉलेज दुलाडीह, जामताड़ा में मतगणना की तिथि निर्धारित है। मतगणना के दौरान मतगणना स्थल तथा आस-पास पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। मतगणना के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करते हुए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि निर्धारित मतगणना तिथि को प्रातः 06.00 बजे स्थल पर उपस्थित होकर विधि-व्यवस्था संचारण के लिए यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगें। साथ ही कोविड-19 में सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करायेंगें।

जिसके लिए मुख्य द्वार गेट नारायणपुर में श्री राजेश कुमार, नगर प्रबंधक, मिहिजाम, मुख्य द्वार गेट करमाटांड़ में श्री मनीष तिवारी, नगर प्रबंधक, मिहिजाम, मुख्य द्वार गेट फतेहपुर में श्री विमल तिग्गा, सिटी मिशन मैनेजर, नगर पंचायत जामताड़ा, मुख्य बैरिकेडिंग स्थल, श्री किशोर किस्कू, एवं मो जीमल अंसारी, कनीय अभियंता, आवासीय विद्यालय दुलाडीह स्थित पार्किंग स्थल में श्री प्रशांत कुमार एवं श्री जितेन्द्र टुडू, कनीय अभियंता, नगर भवन के सामने स्थित मैदान पार्किंग स्थल में श्री सुदीप्तो सरकार एवं श्री कुंदन कुमार राय कनीय अभियंता को प्रतिनियुक्ति किया गया है। साथ ही श्री कुमार अनुराग, श्री विद्युत मुर्मू एवं श्री रविकांत को सुरक्षित दंडाधिकारी के रूप में रखा गया है।

मतगणना कर्मियों को आज समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में मतगणना हेतु प्रशिक्षण दिया गया; परियोजना निदेशक श्री अभिषेक श्रीवास्तव एवं क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी श्री दीपक राम ने कार्यक्रम का निरीक्षण कर बिना किसी भय, दवाब के स्वतंत्र, निष्पक्ष रूप से नियमानुसार अपने कर्तव्यों के पालन का दिया निर्देश।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 के द्वितीय चरण के कल दिनांक 22.05.2022 को होने वाले मतगणना को लेकर मतगणना कर्मियों को आज दिनांक 21.05.2022 को समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का वरीय पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक श्री अभिषेक श्रीवास्तव एवं क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी श्री दीपक राम ने निरीक्षण कर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मियों को संबोधित करते हुए बिना किसी भय एवं दबाव के स्वतंत्र, निष्पक्ष रूप से नियमानुसार अपने कर्तव्यों का सम्पादन करने एवं हर हाल में अनुशासन एवं व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया।

वरीय पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक ने कहा कि आप लोग बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि मतगणना कार्य को त्रुटिरहित संपादन किया जा सके। उन्होंने मतगणना कर्मियों को मतपेटी खोलने, डाले गये मतों को प्रपत्र से मिलान करने, मतगणना परिणाम की घोषणा करने एवं गिनती किए हुए मतपत्रों, प्रपत्रों में भरे गए मतगणना संबंधी आंकड़े एवं अन्य कागजात को सील बंद करके रखने के बारे में भी महत्पूर्ण निर्देश दिया। उन्होंने वैध मतपत्र और प्रक्षेपित किए जाने वाले मतपत्र को किस प्रकार पहचान किया जाना चाहिए इसके बारे में कर्मियों को बताया गया। वहीं प्रशिक्षकों के द्वारा इस मतगणना को लेकर सभी आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।