फतेहपुर जामताड़ा,धनेश्वर सिंह: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आज 19 म्ई को द्वितीय चरण का मतदान निर्धारित समयानुसार सुबह सात बजे से प्रारंभ हो गया था। मतदान करने को लेकर मतदाता भी तैयार हो कर मतदान करने केंद्र जा पहुंचे थे। प्रक्रिया शुरू होते ही प्रायः सभी मतदान केन्द्रों में वोटरों की लंबी कतार देखने को मिला है।
फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत विन्दापाथर थाना क्षेत्र के पालाजोरी पंचायत,चापुड़िया पंचायत, धसनिया पंचायत के सभी मतदान केन्द्रों की दौरा करने पर प्रायः सभी जगहों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिला है। ऐसा लगता है कि गांव की सरकार बनाने में वोटरों को काफी उत्सुकता है। तभी तो सभी मतदान केन्द्रों पर महिला और पुरूषों को मतदान करने के लिए लंबी कतार में खड़े होकर अपनी पारी का इंतजार करना पड़ रहा था।वे सब धैर्य पूर्वक शांति से लाईन में लगकर खड़े हो रहे थे।

सुबह सुबह गांव की महिलाएं वोट देने के लिए केंद्र जा पहुंची थी। 18 वर्ष से लेकर आगे बढ़ते युवा वोटर केंद्र में मतदान करने करने के लिए पहुंचे थे। लेकिन महिलाओं की लंबी कतार देख कर वे भी भीड़ कम होने का इंतजार करने लगे थे
इस बार ऐसा लगता है कि चुनाव में खड़े उम्मीदवार वोटरों को अपने पक्ष में मतदान करने मेंं जागरूक कर चुके हैं। तभी तो वोटरों को वोट देने में भी इंतजार करना पड़ रहा था।
मतदान समाप्ति के एक घंटा पूर्व मतदान केंद्रों में एक दो मतदाता ही बचे थे। मतदाताओं की भीड़ खत्म थी लेकिन केंद्र के आस पास उम्मीदवारों के समर्थक डठे हुए थे।
एक बजे तक कहीं सत्तर प्रतिशत, कहीं अस्सी प्रतिशत,तो कहीं पच्चासी प्रतिशत तक मतदान हो चुका था। अतः यही कहा जा सकता है कि गांव की सरकार बनाने में वोटरों ने उत्साह और रूचि दिखाई है।जमकर मतदान किया है। आगामी दिनांक 22 म्ई को इसका फलाफल मिलेगा। तब तक के लिए सभी उम्मीदवारों की भाग्य का फैसला मतदान पेटी बंद हो गया है













