Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

त्रिस्तरीय पंचायत में द्वितीय चरण का मतदान कल 19 म्ई को। चुनाव प्रचार बंद, उम्मीदवार घर घर जाकर कर रहे हैं मतदाता संपर्क

जामताड़ा: जामताड़ा जिला अंतर्गत फतेहपुर प्रखण्ड के सभी पंचायतों में प्रचार अभियान बंद हो गया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मुखिया, जिला परिषद, समिति सदस्य और वार्ड में खड़े उम्मीदवार प्रचार अभियान बंद कर वोटरों से घर घर जाकर संपर्क कर रहे हैं। प्रखण्ड के क्ई गांवों और टोलों में उम्मीदवारों को जनता से संपर्क करते देखा जा रहा है। हालांकि मतदान तो गुप्त मतदान है। फिर भी सभी तरह के उम्मीदवार वोटरों से संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने का वचन लेने का प्रयास कर रहे हैं। 19 म्ईकल को मतदान होना है और 22 म्ई को चुनाव परिणाम आना है। सभी उम्मीदवारों को लगता है कि इस चुनाव में वही एक मात्र जीतने वाले हैं। जनता भी सभी तरह के उम्मीदवारों को दुखी नहीं करते हुए केवल सबको आश्वासन ही दे रही है। जनता जिसे अपना मत देगी वह मन में बैठा चुकी है। और यह केवल चुनाव परिणाम में ही देखने को मिलेगा।