OM SHARMA, BHARATTV.NEWS, JAMTARA: त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के द्वितीय चरण का मतदान दिनांक 19 may को संपन्न किए जायेंगे। जिसके तहत जिला अंतर्गत 03 प्रखंडों नारायणपुर, करमाटांड़ एवं फतेहपुर के कुल 58 पंचायतों में जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया एवं ग्राम पंचायत सदस्य के लिए मतदान संपन्न होंगे।

मतदान के लिए पोलिंग पार्टी का आउटडोर स्टेडियम के समीप नव निर्मित आईटीडीए कार्यालय स्थित डिस्पैच सेंटर से प्रातः 08 बजे से किया जा रहा है।
जिसके लिए पीठासीन पदाधिकारी और मतदान कर्मियों को चुनाव सामग्री दिया जा रहा है।
नव निर्मित आईटीडीए कार्यालय के समीप पंडाल की व्यवस्था करते हुए प्रखंड वारपोलिंग पार्टी के बैठने की व्यवस्था की गई है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.), पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी (भा.पु.से.), उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा,निदेशक ITDA श्री अभिषेक श्रीवास्तव,जिला पंचायतीराज पदाधिकारी श्री जावेद अनवर इदरीसी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी,जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री पंकज तिवारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी मौके पर उपस्थित हैं एवं अपने पर्यवेक्षण में पोलिंग पार्टियों को रवाना करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। वहीं संबंधित कर्मियों को चुनाव संबंधित कार्यों को लेकर ब्रीफिंग भी की जा रही है।

द्वितीय चरण के मतदान हेतु वाहन कोषांग द्वारा समाहरणालय जामताड़ा के सामने मैदान में आवश्यक वाहनों को कल सुबह से ही जमा कराया जा रहा था जो की रात्रि तक जारी रहा। मतदान हेतू पोलिंग पार्टियों के लिए यात्री बसों को जमा कराया गया है। द्वितीय चरण के मतदान हेतु लिए कुल 320 वाहनों उपलब्ध कराए हैं, इनमें 160 बड़े वाहन और 160 छोटे वाहन शामिल है। बड़े वाहनों से पोलिंग टीम को रवाना किया जा रहा है। जबकि, छोटे वाहनों से सेक्टर मजिस्ट्रेट को भेजा जाएगा। जो की निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार संबंधित मतदान केंद्रों में पोलिंग पार्टियों को पहुंचाएंगे।












