BHARATTV.NEWS,JAMTARA: सामान्य प्रेक्षक अखिलेश कुमार सिन्हा ने किया प्रशिक्षण कार्यक्रम का औचक निरीक्षण; सुगमतापूर्वक निर्वाचन संपन्न कराने को लेकर निष्ठापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने का दिया निर्देश

त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के त्रुटिरहित, निष्पक्ष एवं भयमुक्त संचालन हेतु जिला अंतर्गत इंटर महिला महाविद्यालय एवं बालिका उच्च विद्यालय जामताड़ा में सभी मतदानकर्मियों का तृतीय प्रशिक्षण दिनांक 16.05.2022 को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का औचक निरीक्षण सामान्य प्रेक्षक श्री अखिलेश कुमार सिन्हा द्वारा किया गया ।
उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे मतदानकर्मियों को निष्ठापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने का निर्देश दिया। कहा कि त्रुटिरहित, निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराने में आपसबों की भूमिका अहम है। सभी पीठासीन एवं अन्य मतदान पदाधिकारी आपस में बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करें। आपसी समन्वय से एक टीम के रूप में कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी पीठासीन को निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए।
वहीं प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन पदाधिकारी के साथ प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी का पार्टी मिलान किया गया।
मास्टर प्रशिक्षकों के द्वारा सभी मतदान कर्मियों को मतदान की पूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया गया। मतदान कर्मियों को मतदान हेतु सामग्री प्राप्त करने से लेकर मतदान के बाद मतपेटिकाओं सहित अन्य कागजातों को स्ट्रांग रुम में जमा कराने की प्रकिया आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मतदान कर्मियों को मतपेटिकाओं को सील करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। साथ ही उन्हें विधिक एवं अविधिक, तृतीय एवं चतुर्थ पैकेटों, विविध प्रपत्रों का संधारण, आदि का विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पीठासीन पदाधिकारियों को उनके कार्य-दायित्व से अवगत करया गया। मतदान दिवस की पूर्व संध्या, मतदान दिवस व मतदान के बाद के किये जानेवाले कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान डेमो देकर मतपेटिका को खोलने एवं बन्द करने एवं सील करने की विधि को उचित रूप से बताया गया। मतदाता सूची, प्रभेदक चिन्ह, एरो कोस की मुहर, मतपत्र, मेटल सील, मेटल रूल, अमिट स्याही स्टाम्प पैड एवं अन्य महत्वपूर्ण सामग्री को अपने आवंटित मतदान केन्द्र से संबंधित अवश्य जांच लेने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए।












