OM SHARMA,BHARATTV.NEWS: सविरोध निर्वाचन हेतु जिला परिषद के 25, पंचायत समिति सदस्य के 175, मुखिया के 278 एवं ग्राम पंचायत सदस्य के 860 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त जामताड़ा द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के निमित्त चतुर्थ चरण के मतदान हेतु अभ्यर्थिता वापसी के पश्चात निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की स्थिति (परिशिष्ट VIII) एवं अभ्यर्थिता वापस के पश्चात स्थानों /पदों की स्थिति (VIII क) से संबंधित जानकारी दी गई है।

चतुर्थ चरण के मतदान हेतु जामताड़ा, नाला एवं कुंडहित प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन हेतु कुल 1282 अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है जिसमें कुल 73 अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र को संविक्षा के दौरान अस्वीकृत किया गया। वहीं नाम वापसी 13 अभ्यर्थियों ने किया, जिसके उपरांत कुल 1196 अभ्यर्थी का नाम निर्देशन पत्र सही पाया गया। जिसमे 336 अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं वहीं सविरोध निर्वाचन हेतु शेष अभ्यर्थियों को संख्या 860 है।
ग्राम पंचायत के मुखिया निर्वाचन हेतु कुल 293 अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है जिसमें कुल 05 अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र को संविक्षा के दौरान अस्वीकृत किया गया। 10 अभ्यर्थियों ने नाम वापसी की जिसके उपरांत कुल 278 अभ्यर्थी का नाम निर्देशन पत्र सही पाया गया। सविरोध निर्वाचन हेतु शेष अभ्यर्थियों को संख्या 278 है, जो चुनाव मैदान में हैं।
पंचायत समिति के सदस्य पद के निर्वाचन हेतु कुल 200 अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है जिसमें कुल 07 अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र को संविक्षा के दौरान अस्वीकृत किया गया। 05 अभ्यर्थियों ने नाम वापसी की जिसके उपरांत कुल 188 अभ्यर्थी का नाम निर्देशन सही रहा। जिसमे 13 अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं वहीं चुनाव मैदान में सविरोध निर्वाचन हेतु शेष अभ्यर्थियों को संख्या 175 है।
वहीं जिला परिषद सदस्य पद हेतु निर्वाचन हेतु कुल 26 अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन दाखिल किया गया, जिसमें सभी संवीक्षा में 01 का नामंकन रद्द किया गया। संवीक्षा के उपरांत 25 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में सविरोध निर्वाचन चुनाव लड़ रहे हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के निमित्त जामताड़ा जिला अंतर्गत चतुर्थ चरण में 03 प्रखंडों जामताड़ा, नाला एवं कुंडहित में निर्वाचन प्रक्रिया से अभ्यर्थिता वापसी के पश्चात स्थानों/पदों की स्थिति से संबंधित प्रतिवेदन निम्नवत है :-
जिला परिषद सदस्य पद हेतु
कुल स्थानों/पदों की संख्या – 7
स्थानों/पदों की संख्या जिनमें नाम निर्देशन शून्य/रिक्त है – 0
निर्विरोध निर्वाचित अभ्यर्थियों की संख्या – 0
शेष स्थान/पद जिसमें निर्वाचन होना है – 7
पंचायत समिति सदस्य पद हेतु
कुल स्थानों/पदों की संख्या – 71
स्थानों/पदों की संख्या जिनमें नाम निर्देशन शून्य/रिक्त है – 01
निर्विरोध निर्वाचित अभ्यर्थियों की संख्या – 13
शेष स्थान/पद जिसमें निर्वाचन होना है – 57
मुखिया पद हेतु
कुल स्थानों/पदों की संख्या – 60
स्थानों/पदों की संख्या जिनमें नाम निर्देशन शून्य/रिक्त है – 0
निर्विरोध निर्वाचित अभ्यर्थियों की संख्या – 0
शेष स्थान/पद जिसमें निर्वाचन होना है – 60
ग्राम पंचायत सदस्य पद हेतु
कुल स्थानों/पदों की संख्या – 711
स्थानों/पदों की संख्या जिनमें नाम निर्देशन शून्य/रिक्त है – 20
निर्विरोध निर्वाचित अभ्यर्थियों की संख्या – 336
शेष स्थान/पद जिसमें निर्वाचन होना है – 355
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी (भा.पु.से.) के द्वारा द्वितीय चरण के मतदान को स्वच्छ, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु जोनल दंडाधिकारी एवं सेक्टर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त आदेश जारी कर किया गया संबद्ध
∆ एक दुसरे से समन्वय स्थापित कर कार्य करने का दिया गया निर्देश
राज्य निर्वाचन आयोग झारखंड रांची का अधिसूचना एवं प्रेस नोट के आलोक में त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के निमित्त आज दिनांक 12.05.2022 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी (भा.पु.से.) के द्वारा संयुक्त आदेश जारी कर जोनल दंडाधिकारी एवं सेक्टर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों को संबद्ध किया गया है।
चिन्हित मतदान केंद्रों पर समूह गुच्छ के साथ पूर्व में जारी आदेश के आलोक में जोनल दंडाधिकारी, सेक्टर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त
कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार सभी संबंधित जोनल दंडाधिकारी, सेक्टर दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी निर्वाचन संपन्न होने तक मतदान केंद्रों पर स्वच्छ, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन कराने के लिए प्रबंधन के उत्तरदाई होंगे।
ज्ञातव्य हो कि जामताड़ा जिला अंतर्गत दिनांक 19.05.2022 को द्वितीय चरण में नारायणपुर कर्माटांड़ एवं फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत कुल 738 मतदान केंद्रों में मतदान की तिथि निर्धारित है।
जोनल दंडाधिकारी एवं सेक्टर दंडाधिकारी (गश्ती दल) के साथ पुलिस पदाधिकारियों को संबद्ध करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से सभी जोनल दंडाधिकारी, सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को अपने कार्यों एवं दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने निर्देश दिया है कि सभी अपने मुख्यालय में उपस्थित रहेंगे एवं उनकी पूर्व अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।
वे निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों तक आने-जाने वाले रास्तों की स्थिति की जांच एवं नक्शा पर दर्शाया गया रूट चार्ट का मिलान करेंगे। मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं जैसे पेयजल शौचालय प्रकाश की व्यवस्था संबंधित मतदान केंद्र की स्थिति का सत्यापन करेंगे एवं संबंधी प्रतिवेदन जिला पंचायत कार्यालय में उपलब्ध तथा मतदान केंद्र के समीप किसी सरकारी/ गैर राजनीतिक/ गैर सरकारी व्यक्ति का मोबाइल/ दूरभाष प्राप्त करेंगे ताकि मतदान के समय आवश्यकता पड़ने पर उनसे संपर्क किया जा सके। इसका भी ध्यान रखेंगे कि अनाधिकृत रूप से प्रचार वाहनों का उपयोग नहीं हो रहा है, संपत्ति विरूपण के मामले, सरकारी भवनों/ वाहनों पर या सरकारी कर्मियों का अनावश्यक रूप से चुनाव को प्रभावित करने में उपयोग तो नहीं हो रहा है साथ ही आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया।
साथ ही उन्होंने महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए सभी सेक्टर दंडाधिकारी के साथ संबद्ध पुलिस पदाधिकारियों को दिनांक 18.05.2022 के पूर्व एक दूसरे से मोबाइल पर संपर्क कर समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देश दिया गया है।














