Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

किशोर न्याय अधिनियम के सुचारू रूप से संचालन हेतु जिला स्तरीय बैठक संपन्न

BHARATTV.NEWS,JAMTARA: दिनांक 11.05.2022 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में किशोर न्याय अधिनियम के सुचारू रूप से संचालन हेतु जिला स्तरीय बैठक आहूत की गई।

बैठक में उपायुक्त द्वारा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी द्वारा किशोर न्याय अधिनियम के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई एवं संबंधित पदाधिकारी को इस संबंध में समीक्षा के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक में बताया गया कि बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं चार सदस्यों के द्वारा योगदान किया जा चुका है। उपायुक्त ने सभी संबंधित को बच्चों से जुड़े कार्यों को तत्परता एवं निष्ठापूर्वक करने का निर्देश दिया। वहीं किशोर न्याय बोर्ड में महिला सामाजिक सदस्य द्वारा योगदान नहीं किया गया है, जिसके कारण एक पद रिक्त है। इस संबंध में उपायुक्त द्वारा इसकी लिखित सूचना विभाग को देने का निर्देश दिया गया।

वैश्विक महामारी के दौरान बाल स्वराज पोर्टल पर ऑरफन/सिंगल बच्चों की प्रविष्टि अब तक 32 हुई है। इस संदर्भ में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि ऐसे मामले प्रकाश में आने पर अविलंब पोर्टल पर प्रविष्टि करते हुए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाय। वहीं बताया गया कि स्पॉन्शरशिप योजना के तहत अब तक 67 बच्चों को जोड़ा गया है। उपायुक्त द्वारा इस योजना से अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को जोड़ने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त द्वारा बाल कल्याण समिति को अवकाश के दिनों में कार्यों के संपादन हेतु रोस्टर तैयार करने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त ने कहा कि किशोर न्याय अधिनियम के तहत बच्चों के हितों के लिए कई कानूनी प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने किशोरों से जुड़े मामलों के निपटारे के समय पूरी संवेदनशीलता के साथ कानून की बारीकियों को समझ कर अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का निर्देश दिया।

इस मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति सविता कुमारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्रीमति अंजू पोद्दार, सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।