Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

सेक्टर दंडाधिकारियों (गश्ती दल) का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने किया प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण

OM SHARMA, BHARATTV.NEWS,JAMTARA: त्रुटिरहित, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के निदेशानुसार दिनांक 10.05.2022 को समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के सफल संचालन को लेकर दो पालियों में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्वाचन कार्य एवं उनके दायित्व से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रथम पाली में 01 से 86 एवं द्वितीय पाली में 87 से 167 तथा सुरक्षित सेक्टर दंडाधिकारी को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अभय शंकर के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट चुनाव के दिन वे डिस्पैच सेंटर से चुनाव सामग्री लेकर सीधे संबंधित क्लस्टर में पहुंचे। क्लस्टर से अपने बूथों पर जाने को कहा। इसी तरह चुनाव संपन्न कराने के बाद पोलिंग पार्टी और सुरक्षाकर्मियों के साथ बूथ से क्लस्टर और क्लस्टर से सीधे स्ट्रांग रूम पहुंचने का निर्देश दिया गया। इस दरमियान बीच में कहीं भी, किसी भी काम के लिए नहीं रुकने का सख्त निर्देश उनको दिया गया।

उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को चुनाव की सभी प्रक्रिया और दिशा निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया। कहा कि मतदान सामग्री प्राप्त करने के लिए समय से डिस्पैच सेंटर पहुंचे। सभी सामग्री का मिलान कर उसकी जांच कर ले।

प्रशिक्षण के दौरान मास्टर प्रशिक्षकों ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्वाचन से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी दी। बताया कि मतदान केंद्र पर जाने से पहले अपने साथ में खाने के लिए खाद्य पदार्थ एवं पीने के लिए पानी अवश्य लें ।

सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट हैंड बुक का अच्छे से अवलोकन कर लें।मतदान से कम से कम एक घंटा पूर्व बूथ पर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के साथ ही साथ निर्धारित समय से मतदान आरंभ कराना अहम दायित्व है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मास्टर ट्रेनर के द्वारा को मतपेटिका खोलने, निरीक्षण करने और मतदान पूरा होने के बाद उसकी सीलिंग प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार बताया गया।

साथ ही चुनाव से पूर्व उन्हें आवंटित किए गए मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण कर लें साथ ही मतदान केंद्र जाने तक के मार्ग की जानकारी अवश्य प्राप्त करें, जिससे आपको मतदान के दिन किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े।

मास्टर प्रशिक्षकों के द्वारा सभी संबंधितों को निर्वाचन से संबंधित सभी बारीकियों से भलीभांति अवगत कराया गया।

इस मौके पर संबंधित मास्टर प्रशिक्षक, सेक्टर दंडाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।