BHARATTV.NEWS, JAMTARA: धनेश्वर सिंह: बीते 24 घंटे से क्षेत्र में बिजली लाइन बन्द है। बिजली विभाग चैन की नींद सो रहे हैं और क्षेत्र की जनता परेशान हो रही है। यह घटना फतेहपुर प्रखण्ड क्षेत्र के धुतला, धसनिया,पालाजोरी,चापुड़िया,धावा सहित दर्जनों गांवों में गत दिनांक 5 म्ई से ही बिजली लाइन बन्द पड़ी हुई है।इसे दुरुस्त करने के लिए विभाग कोई ध्यान नहीं दे रही है।
उपभोक्ता सुभाष यादव, विश्वजीत मिश्रा, विष्णु यादव, गोपाल चौधरी,पूरण यादव,सचित यादव जैसे ग्रामीण उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली विभाग बिल्कुल लापरवाही बरतने में तुले हुए हैं। लोगों का आरोप है कि इस संबंध में विभाग के अधिकारी और कर्मचारी से पुछताछ करने पर उल्टा सीधा जवाब देता है।
ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली के अभाव में बच्चे पढ़ाई बाधित हो रहा है। बिजली से चलने वाली सभी मशीन,टुलु पम्प, वाटर पम्प सप्लाई, ओनलाइन पढ़ाई-लिखाई,सब बाधित हो रहा है। दुकानदार और व्यापारी गर्मी से परेशान हैं।लेकिन विभाग चैन की नींद सो रही है। उपभोक्ताओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।वे सड़क पर उतरे को मजबुर हो रहें हैं।
क्षेत्र की उपभोक्ताओं की मांग है कि बिजली विभाग शीघ्र अतिशीघ्र इसका निदान निकाल कर जनता को परेशानी से निजात दिलाने का काम करे। अन्यथा विभाग के अधिकारी के विरुद्ध आन्दोलन होगा।














