Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मनरेगा योजनाओं के कार्यों में अधिक से अधिक महिला मजदूरों को जोडे संबंधित पदाधिकारी

JAMTARA,BHARATTV.NEWS: आज दिनांक 7 मई 2022 को उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा ने जामताड़ा जिला के फतेहपुर प्रखंड के खमरबाद एवं सिमलडुबी में मनरेगा अंतर्गत क्रियान्वयन बिरसा हरित ग्राम बागवानी योजना, सिंचाई कूप निर्माण योजना एवं मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के लाभुकों के पशुओं के लिए पशु शेड निर्माण की योजनाओं का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा अधिकारियों को योजनाओं की पूर्णता में गति लाने और पूर्ण किये जाने का निदेश दिया गया। उप विकास आयुक्त ने मनरेगाकर्मियों को मनरेगा कार्यों में अधिक से अधिक मजदूरों को संलग्न करते हुए मानव दिवस सृजन में प्रगति लाने का आदेश दिया। इसके लिए हर गांव से कम से कम 5 योजनाओं को लेने को कहा। वहीं ज्यादा से ज्यादा महिला मजदूरों को कार्यों से जोड़ने को कहा गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित आवास को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।