BHARATTV.NEWS,आसनसोल,28अप्रैल,2022: जसीडीह के प्रीमियम लाऊँज में एक पर्स श्री यू.एस.ठाकुर के जाँच दस्ते के सदस्य टीटीई श्री अमरजीत प्रकाश द्वारा 27.04.2022को बरामद किया गया। किसी दावेदार के नहीं मिलने पर उन्होंने इसकी फोटो ली और उसे लेकर पूछताछ काउंटर पर आया एवं वहाँ से सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली के जरिए इससे संबंधित लगातार सूचना प्रसारित की। कुछ समय बाद एक यात्री आए और उन्होंने बरामद हुए पर्स को अपना बताया। समुचित सत्यापन और तमाम कार्यालयी औपचारिकताएँ पूरी हो जाने के बाद उक्त पर्स उन्हें सौंप दिया गया,जिसमें 33,500/-रुपये और अन्य बहुमूल्य दस्तावेज थे। यात्री ने रेलवे , खासकर, खोए हुए सामान को लौटानेवाले ड्यूटीरत टिकट चेकिंग स्टाफ के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की.














