BHARATTV.NEWS, JAMTARA: फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत लायबनी गांव में अनिल पंडित के घर में अचानक आग लग गई।आग कैसे लगी कोई बता नहीं पा रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि गत कल शाम पांच से छः बजे के आसपास अनिल पंडित के घर में आग की लपटे उठने लगी। जिसे देखकर घर वाले और गांव के लोगों ने हो हल्ला करने लगा।हो हल्ला मचाने से गांव के लोग काफी संख्या में आ गये।आग पर काबू पाने के लिए लोगों ने घड़ा बाल्टी लेकर पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक बहुत कुछ जल कर राख हो चूका था।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घर में एक ओटो टैंपू रखा हुआ था जो जलने लगा था। गांव वालों ने आनन-फानन में उस टैंपू को घर से बाहर निकाला। लेकिन उसमें बहुत कुछ जल चूका था।घर में बीचाली रखा हुआ था जो जल कर राख हो गया है। इसके अलावे घर में रखे अन्य सामान भी जलकर खाक हो गया है।घर वाले अनिल पंडित एक गरीब मजदूर हैं। वे प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है।
इस अवसर पर गांव के बहुत सारे लोग उपस्थित थे। गुरु पद पण्डित, विष्णु चौधरी, दुर्गा पंडित, पूर्व वार्ड सदस्य अर्जुन पंडित, अंकुर महतो,लाल मोहन चौधरी, पूर्व मुखिया पति अविता हांसदा भी पहुंचे हुए थे। उन्होंने यथासंभव पीड़ित को मदद करने का आश्वासन दिया।














