Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मलूटी के तर्ज पर बरजोरी के पंच मंदिर को झारखंड सरकार करें जीर्णोद्धार

BHARATTV.NEWS, CHITRA : कोयलांचल के बरजोरी गांव में डेढ़ सौ वर्ष पूर्व निर्मित गौर निताई पंच मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग यहां के वासी झारखंड सरकार से करने लगे हैं। इस ऐतिहासिक व धार्मिक धरोहर को सहेजने के विधायक रणधीर सिंह ने कई घोषणा की है।

मंदिर प्रांगण में झारखंड सरकार से जीर्णोद्धार की मांग करते गांव वासी

मंदिर के पुजारिन अनंत बाला तिवारी, समीर मंडल, मुकेश मुखर्जी आदि कहते हैं कि डेढ़ सौ वर्ष पूर्व जीतू मंडल व महेश मंडल ने इस मंदिर का निर्माण कराया था। नदिया नवदीप से( मायापुर) गौर निताई की प्रतिमा सर पर ढोकर लाए थे। यूपी के उन्नाव जिला से शंभू नाथ तिवारी को लाकर इस मंदिर का पुजारी नियुक्त किया था। उन्हीं के वंशज आज इस मंदिर के पुजारी हैं, जो प्रतिदिन अनवरत छ बार पूजा अर्चना करते हैं। इसमें चार बार प्रभु को भोग समर्पित किया जाता है जो अलग-अलग किस्म का हुआ करता है।
पर्याप्त संपत्ति दी है दान: दोनों भाइयों ने मंदिर को बेहतर ढंग से संचालन के लिए 15.77 एकड़ जमीन, तालाब, बाग बगीचा तालाब आदि दान दिया है। कई जगह इसका अतिक्रमण किया जा रहा है।
मंदिर के विकास के लिए विधायक रणधीर सिंह ने की घोषणा: बीते दिनों हरिनाम संकीर्तन के दौरान चारदीवारी, सांस्कृतिक मंच पर शेड, तीन कमरे का भवन, दर्शकों के बैठने के लिए शेड, पारकोलेशन टैंक आदि निर्माण की घोषणा की है।
मलूटी के तर्ज पर इसका जीर्णोद्धार हो: गांव वासी नित्यानंद मंडल, राजन यादव, तपन मंडल, कोकिल चंद्रा, रोहित यादव, अर्जुन गोरांए, लालटू मंडल, साधन मंडल समेत संपूर्ण गांव वासी कहते हैं कि अपनी क्षमता से इस मंदिर के जीर्णोद्धार का प्रयास किया। संपूर्ण मंदिर का जीर्णोद्धार करना उनके बस से बाहर की बात है। झारखंड सरकार इस ऐतिहासिक, धार्मिक व अनोखे मंदिर को मलूठी के तर्ज पर विकसित करें और पर्यटक क्षेत्र का दर्जा दे।