BHARATTV.NEWS, JAMTARA: नये ट्रांसपोर्ट कंपनी शर्मा ट्रांसपोर्टर ने अप्रैल माह के 1 अप्रैल से कोयला ढुलाई का ठिका लिया हुआ है। लेकिन कोयला ढुलाई का काम डम्फर एसोसिएशन और शर्मा ट्रांसपोर्ट कंपनी के बीच भाड़ा को लेकर असहमति होने से डम्फर एसोसिएशन ने कोयला ढुलाई का काम बंद कर दिया है।डम्फर एसोसिएशन का कहना है कि कंपनी ढुलाई भाड़ा कम दरें देकर ढुलाई का काम करवाना चाहती है।जब वर्तमान समय में डीज़ल का दाम काफी बढ़ा हुआ है। पहले एस पी एस कंपनी के माध्यम से 185 रू/टन ढुलाई के लिए दिया जाता था।

लेकिन वर्तमान नया कंपनी के मालिक कामता शर्मा एवं जयंत शर्मा ने हाइवा द्वारा कोयला ढुलाई का काम करवाने का मन बना लिया है। इसलिए यह कंपनी कम दरों में डम्फरों से ढुलाई करवाना चाहती है।जो डम्फरों के लिए असंभव है। इसलिए डम्फर एसोसिएशन ने हाइवा न चलने देने का विरोध कर रहे हैं।डम्फर एसोसिएशन का कहना है कि हम सब स्थानीय निवासी हैं।डम्फर भाड़ा चला कर अपना परिवार चलाते हैं। अगर डम्फर से ढुलाई बंद हो जाता है तो हमलोग सड़क पर उतरेंगे। और हाइवा से कोयला ढुलाई बंद करायेंगे
एसोसिएशन का यह अंतिम फैसला है। इस आंदोलन में किसी खास राजनीतिक पार्टी का सहयोग एसोसिएशन को मिल रहा है।
ज्ञात रहे चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक प्रतिदिन लगभग डेढ़ सौ से दो सौ डम्फर कोयला ढुलाई का काम करता है। इसलिए जब एसोसिएशन ने सुना कि गत दिनांक बुधवार को हाइवा कोयला चितरा कोलियरी से जामताड़ा आ रही है तो शरणापाड़ा चांदनी चौक पर पांच छः सौ डम्फर मालिक और ड्राइवर खलासी एकत्रित हो गए थे।जिसकी भनक कोलियरी प्रशासन को लगने पर झारखण्ड पुलिस को घटना की सूचना दी गई थी। पुलिस प्रशासन ने भी स्थिति को भांपते हुए तीन थाना सीमा क्षेत्र में तैनात देखी गई थी। लेकिन बात नहीं बनी।डम्फर एसोसिएशन का हड़ताल आज भी जारी है। REPORT: DHANESHWAR SINGH














