BHARATTV.NEWS, JAMTARA: जामताड़ा जिला के भंडारो और जुरगूडीह के बीच रजैया नदी पर लगभग 1 करोड़ 70 लाख की लागत से पथ निर्माण विभाग के देखरेख में ह्यूम पाइप पुल निर्माण का कार्य अधर में लटका कर नींद की खर्राटे मार रहे हैं ।

विदित हो कि जामताड़ा से धनबाद के लिए सोनबाद चैंगायडीज्ह , पोखरिया मोड होकर यह सबसे न्यूनतम दूरी वाली व्यस्ततम आवागमन होने वाली सड़क है । स्थानीय ग्रामीण राम मरांडी , कार्तिक मरांडी , भुटका मरांडी , महादेव मुर्मू , जीतन मरांडी , रूपलाल मरांडी , चांद मुर्मू , मैंने मुर्मू , मंगल मुर्मू , सोहन चौड़े , सोहन बास्की इत्यादि ने बताया कि आधा अधूरा काम करके संवेदक अपने सभी सामान को उठाकर ले गए हैं ।

ग्रामीणों को आशंका है कि बरसात के पूर्व पुल का काम पूरा नहीं किया गया तो स्थानीय छात्र- छात्राओं , मरीजों , नौकरी पैशा लोगों , व्यापारियों इत्यादि को काफी असुविधा होगी ।ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में बाढ़ का काफी खतरा बना हुआ रहता है । यह नदी काफी संकरी नदी है जिससे पानी की धारा काफी तेज होती है । लोगों ने बताया कि थोड़े से बारिश होने पर ही बाढ़ आ जाती है ।

स्थानीय ग्रामीण का कहना है कि जिला प्रशासन एवं पथ निर्माण विभाग संवेदक को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दे ताकि रोजाना हजारों लोगों के आवागमन में सुविधा हो सके ।















