BHARATTV.NEWS: JAMTARA: फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत जामजोरी पंचायत के भुड़ीसिमल गांव में आज दोपहर को अचानक खलिहान में आग लगने से क्ईयों के बीचाली जल कर राख हो गई है।आग कैसे लगी कोई नहीं बता पा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि आज दिन के दोपहर एक डेढ़ बजे के आसपास अचानक खलिहान में आग लगने से बीचाली जलने लगी और आग की लपटे उठने लगी।उसे देखकर लोग हो हल्ला करने लगे। लोगों ने आग बुझाने का बहुत प्रयास किया। लेकिन तब तक बीचाली जल कर खाक हो गया था। खलिहान के आस पास क्ई लोगों का खलिहान था। जिसमें तीन लोगों के खलिहान में रखा बिचाली जल कर खाक हो गया है। कार्तिक दास,मंगल दास, बासुदेव मोची आदि किसान चिंतित हैं कि अब पशुओं को चारा कहां से व्यवस्था किया जायेगा। पीड़ितों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
घटनास्थल पर मुखिया प्रतिनिधि हराधन टुडू, पंचायत सचिव गौर किशोर यादव ने पहुंच कर पीड़ितों को यथासंभव सरकार से मदद कराने का आश्वासन दिया है।














