Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

आसनसोल दुर्गापुर कमिश्नरेट की पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद और चौकन्ना

आसनसोल -धनबाद राष्ट्रिय राजमार्ग २ से 9 लाख बरामद

OM SHARMA, BHARATTV.NEWS, ASANSOL: 12 अप्रैल को आसनसोल लोकसभा केंद्र का उपचुनाव होना है। इसी कड़ी में मुख्य जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर झारखंड बंगाल सीमा से सटे सभी नाका चेकिंग पॉइंट पर आसनसोल दुर्गापुर कमिश्नरेट की पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद और चौकन्ना है। सलानपुर थाना क्षेत्र , बारबानी थाना क्षेत्र , आसनसोल के बाद अब कुल्टी इलाके से आज लाखों रूपये बरामद किये गए। गुरुवार को आसनसोल धनबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर कुल्टी थाना क्षेत्र के अधीन डुबुरडीह चेकपोस्ट नाका चेकिंग पॉइंट पर एक व्यक्ति के काले रंग की बेग से कुल 9 लाख रूपये बरामद किये। सभी नॉट ५ -५ सौ के बताये जा रहे। इतने रुपए कहां से आए इसकी कोई उचित दस्तावेज पेश ना करने के कारण पुलिस ने रूपये जब्त कर लिए। चौरंगी थाना प्रभारी आलोकेश बनर्जी ने बताया कि बिहार के भोजपुर जिले के नवादा के रहने वाले सुनील कुमार के पुत्र कमल कुमार से ये रूपये बरामद किए गये। मौके पर एसएसटी के मजिस्ट्रेट सत्यव्रत घोष की मौजूदगी में यह रूपये बरामद किये गये। इस अवसर पर कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेंदु दत्ता भी उपस्थित थे।