BHARATTV.NEWS : SALANPUR: आसनसोल लोकसभा केंद्र के उपचुनाव को लेकर मंगलवार को देन्दुआ चौराहे पर सलानपुर पुलिस एवं कल्याणेश्वरी पुलिस चौकी के सहयोग से वाहनों में सर्च अभियान चलाया गया जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। बसों, मोटर साइकिल , ट्रेक्टर , जीप , पर्सनल कारों में सर्च अभियान चला। मौके पर सलानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। कल्याणेश्वरी पुलिस चौकी प्रभारी उज्जल साहा ने बताया कि झारखण्ड बॉर्डर पर तो हमारा नाका चेकिंग चल ही रहा है ,देन्दुआ में भी यह चेकिंग जरुरी था।














