Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

प्रधानमंत्री ने योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल को शपथ लेने पर बधाई दी

BHARATTV.NEWS: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को राज्य के मंत्रियों के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी है।पिछले पांच वर्षों की विभिन्न उपलब्धियों को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने आशा व्यक्त की कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में यह राज्य प्रगति का एक और नया अध्याय लिखेगा। 
  प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहाः  “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर @myogiadityanath जी और उनके मंत्रिमंडल को हार्दिक बधाई। पिछले 5 वर्षों में राज्य की विकास यात्रा ने कई अहम पड़ाव तय किए हैं। मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में प्रदेश जन आकांक्षाओं को पूरा करते हुए प्रगति का एक और नया अध्याय लिखेगा।”