Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

जिंदगी और खुशहाली की दुआ करते हुए सगाई की रस्म संपन्न

झारखंड के सुहाना प्रवीण व बिहार के शमीम अंसारी की सगाई संपन्न

जामताड़ा : झारखंड और बिहार के बीच रिश्तेदारी की पुरानी परंपरा रही है ऐसे ही एक ताजा मिसाल बृहस्पतिवार को पेश आया। यूं हमारे पूर्वज कहते हैं कि संयुक्त बिहार में पले और बढ़े
हैं। भले ही 2000 में बिहार से झारखंड अलग हो गया हो लेकिन हमारी दोस्ती पहले भी बरकरार थी और आगे भी बरकरार रहेगी । ऐसी ही एक मिसाल बृहस्पतिवार को झारखंड के जामताड़ा जिला मुख्यालय के धांधड़ा पत्थर चपटी के रहने वाले मोलाना अब्दुल रकीब रहमानी की साहबजादी सुहाना प्रवीण और बिहार के शेखपुरा जिला के चोड़ दरगाह गांव के रहने वाले नसीम अंसारी के ज्येष्ठ शाहजादा शमीम अंसारी की सगाई संपन्न हुई। सगाई कार्यक्रम में झारखंड से लड़के के पैतृक गांव में जामताड़ा के बालिका मदरसा मिस्बाह लिल बनात के नाजिम सह जामताड़ा जिला के मोमिन कॉन्फ्रेंस के पूर्व जिला अध्यक्ष हाफिज नाजिर हुसैन, कौमी इत्तेहाद मोर्चा के संथाल परगना मीडिया प्रभारी मोलाना सद्दाम हुसैन , झारखंड सरकार में कार्यरत शिक्षक कौरेश अंसारी एनजीओ कार्यकर्ता अब्दुल जफ्फार ने भी शिरकत किए। सगाई के मौके पर रिश्तेदारों की खचाखच भीड़ थी सगे संबंधियों में इस रिश्तेदारी की काफी चर्चाएं हो रही थी। बिहार और झारखंड रिश्तेदारी होने से शादी का फूल खिलकर खुशियों का एक चमन बनेगा। सगाई के मौके पर लड़की के घर में आए रिश्तेदार हाफिज मुख्तार फैजी ने सगाई को लेकर मोहब्बत का एक बेहतरीन नगमा पेश किया जिसको सभी मेहमानों ने पसंद किया और दाद व तहसीन से नवाजा। इस मौके पर सगाई होने वाले दूल्हा शमीम अंसारी को काफी सजाया गया था जिसमें महिलाएं भी शामिल होकर सगाई को चार चांद लगा रही थी । मौके पर मौजूद महिला रिश्तेदारों ने सगाई को लेकर दूल्हा के बगल में गीत भी गाए। लड़के वालों के घर में सबके बीच लोगों ने मिठाई, फूल,माला,फल, और हदिया, इनाम,पेश किया गया । सगाई में शिरकत करने वाले कारी अब्दुल कादिर, हाफिज इजहार,तोहिद आलम , मकसुद मियां, ताहिर अंसारी , मो अली , मो वली , शबाना खातून , मुनचुन बीबी , रुखसाना परवीन, काजल एवं रिश्तेदार मौजूद थे। लड़की के पिता पत्रकार हैं वहीं लड़के के पिता पटना में अपनी दुकान चलाते हैं ! कार्यक्रम के आखिर में मौलाना नाजीर हुसैन ने जिंदगी और खुशहाली की दुआ करते हुए सगाई की रस्म संपन्न के किए ।