BHARATT.NEWS,CHITRA: खागा थाना क्षेत्र के पांडे मैटरिया निवासी याकूब अंसारी को अपने बेटे लाल बाबू अंसारी का शव उसकी हत्या के डेढ़ वर्ष बीतने के बाद भी नसीब नहीं हो पाया है। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से अपराधियों की गिरफ्तारी कर शव सौंपने की मांग की है।
याकूब अंसारी का बेटा लाल बाबू अंसारी उड़ीसा में बिहार के अविनाश कुमार का हाइवा कोयड़ा थाना क्षेत्र में संचालित कर रहा था। 16 जुलाई 2020 से उसका स्विच ऑफ मिलने लगा। जिससे इन्हें अनहोनी की आशंका सताने लगी। उधर हाईवा मालिक अविनाश कुमार ने कोयडा थाना में हाइवा सहित लाल बाबू के गायब होने का मामला दर्ज करा दिया। इधर कुछ ऐसी घटना घटी जिसके आधार पर शक यकीन में बदलने लगा कि उसके गांव के पांच लोगों ने उसके बेटे की हत्या कर शव कहीं ठिकाने लगा दिया है। लिहाजा इस संबंध में मामला दर्ज कराने वह खागा थाना पहुंचा। परंतु आवेदन स्वीकार नहीं होने पर न्यायालय में मामला दर्ज करा दिया। इसके पूर्व 26 अगस्त को गांव वालों की मदद से अ रामुल को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। उड़ीसा पुलिस दूसरे दिन खागा थाना से उसे अपने साथ लेकर चली गई। उसकी निशानदेही पर कोयड़ा थाना की पुलिस ने पश्चिम बंगाल के बरहमपुर से हाईवा बरामद कर लिया। याकूब का कहना है कि निश्चित रूप से उसकी हत्या की है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के बदले सुस्ती बरत रही है। उसकी मांग है कि पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार करे। साथ ही उसके बेटे लाल बाबू का शव उसे सौपे। ताकि सामाजिक रीति रिवाज से उसका अंतिम संस्कार कर मिट्टी दिया जा सके। उधर खागा थाना पुलिस का कहना है कि मामले की अनुसंधान की जा रही है।






