BHARATTV.NEWS, CHITRA: आयुष्मान भारत के तहत पारस अस्पताल के निर्देशक आर आर चौबे की मेडिकल टीम ने सहरजोरी स्थित विधायक रणधीर सिंह के आवासीय कार्यालय परिसर में शिविर लगाकर रविवार को 98 मरीजों की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रसेनजीत ने 32 में मरीजों का नेत्र जांच कर परामर्श दिया। इनमें से कई लोगों को मोतियाबिंद का ऑपरेशन के लिए अपने अस्पताल में रेफर किया। इस दौरान शिविर में आए हुए लोगों को उन्होंने कहा कि आंख मनुष्य का बहुत ही संवेदनशील अंग है। इसकी समय-समय पर जांच कराते रहना चाहिए। नेत्रों को निरोग रखने के लिए प्रोटीन व विटामिन युक्त भोजन अवश्य लें। वहीं उक्त अस्पताल के निर्देशक डॉ चौबे ने 66 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज किया। उन्होंने कहा कि इस शिविर का आयोजन आयुष्मान भारत के तहत किया जा रहा है। मरीजों को चिकित्सा के नाम पर एक रुपए भी खर्च करने की जरूरत नहीं है । जिन्हें ऑपरेशन करने की जरूरत है । उन मरीजों को अपने अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध करा रहा हूं। उल्लेखनीय है कि विधायक सिंह ने सारठ विधानसभा क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के मकसद से ही इस शिविर का आयोजन अपने देखरेख में कराया है। गरीबी रेखा के नीचे जीवन बसर करने वाले लोगों को प्राथमिकता देने के साथ ही साथ आम लोग भी इससे लाभान्वित होने लगे हैं। इसके लिए आयुष्मान भारत योजना की कार्ड जरूरत है। इसके अभाव में राशन कार्ड से भी काम चलाया जा रहा है। उन्हें तत्काल उक्त योजना की कार्ड उपलब्ध कर दिया जाता है। ज्ञातव्य की मनोज यादव, जयदेव शाह, चंदन सिंह, विधायक प्रतिनिधि रघुनंदन सिंह, कारु सिंह, जीतन मंडल, गुड्डू सिंह, सदानंद यादव, बच्चू सिंह, समाजसेवी मंजीत चौधरी समेत अनेक लोग इस शिविर के सफल संचालन में अहम योगदान करने जुटे रहे।














