पलाश ब्रांड को बाजार दिलाने के लिए सरकार प्रोत्साहित कर रही है ताकि ग्रामीण महिलाओं की मेहनत सार्थक हो सके
ओम शर्मा, (BHARATTV.NEWS) जामतारा: प्लास ब्रांड के तहत गोविंद भोग चावल एवं लीफ प्लेट का लॉन्च किया गया*आज दिनांक 5 मार्च 2022 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) एवं जेएसएलपीस डीपीएम श्री सुदीप्तो बनर्जी ने प्लास ब्रांड के तहत गोविंद भोग चावल एवं प्लेट का लॉन्च किया गया।अब गोविंद भोग चावल एवं लीफ प्लेट भी प्लास ब्रांड अंतर्गत बिक्री हेतु उपलब्ध होगा।उपायुक्त द्वारा बताया गया की पलाश ब्रांड ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार किए गये कृषि उत्पाद हैं। जिनको बाजार दिलाने के लिए सरकार प्रोत्साहित कर रही है। ताकि ग्रामीण महिलाओं की मेहनत सार्थक हो सके। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के लिए आजीविका के अवसर पैदा करने और उन्हें उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित करके सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के माध्यम से एक नया मील का पत्थर माना जा रहा है। ग्रामीण महिलाओं द्वारा बाजारों में विकसित किए जा रहे उत्पादों को पहचान प्रदान करने और उन्हें बेहतर मूल्य और लाभ अनुपात अर्जित करने में मदद करने का एक प्रयास है। पलाश एक ऐसा ब्रांड है जिसका उद्देश्य हैं ग्रामीण महिला उद्यमियों द्वारा चलाए जा रहे सभी विभिन्न प्रकार के उद्यमों को एक छत के नीचे अलग करना है, जिससे उन्हें एक मजबूत प्रतिनिधित्व मिलता है।साथ ही उपायुक्त द्वारा कहा गया की ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार की गयी उत्पादों का इस्तेमाल अब राज्य के सरकारी भवनों में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पलाश ब्रांड के उत्पादों का उपयोग सरकारी भवनों, सर्किट हाउस, सरकारी स्कूल, कारागार, सरकारी कार्यालयों में किया जाएगा ताकि उनका इस्तेमाल बढ़ें और उसका फायदा ग्रामीण महिलाओं को मिले। जिससे ग्रामीण महिला स्वालंबन की ओर अग्रसित होंगे।














