रूस यूक्रेन युद्ध का असर अब टीवी चैनलों पर भी दिखने लगा है। रूस में भी अहिंसक तरीके से पत्रकारों ने भी बिरोध जताया। इसके लिए लाइव प्रसारण के दौरान ही चैनल के सभी टीम ने नो वार कहकर इस्तफ़ा दे दिया। जिसका विडिओ खूब वायरल हो रहा है। खबर NDTV इण्डिया के अनुसार रूस के एक न्यूज़ चैनल के पूरे स्टाफ़ ने लाइव प्रसारण में “NO WAR” कह कर इस्तीफ़ा दे दिया और स्टूडियो ख़ाली कर दिया. ये निर्णय टीवी रैन के सभी कर्मचारियों द्वारा लिया गया. दरअसल, यूक्रेन में चल रहे युद्ध की कवरेज ना करने के कारण ये निर्णय लिया गया है. टीवी रेन की सह- संस्थापिका Natalia Sindeyeva ने कहा कि हम वाकई में युद्ध नहीं चाहते हैं. नतालिया सिंदेयेवा ने अपने आखिरी प्रसारण में “No to war” कहा, इसके बाद चैनल के सभी कर्मचारियों ने स्टूडियो से वॉकआउट कर दिया. TV Rain चैनल ने बाद में जारी अपने एक बयान में कहा कि उसने अपना ऑपरेशन “अनिश्चित काल के लिए” निलंबित कर दिया है. टीवी चैनल स्टाफ के सामूहिक इस्तीफे का यह वीडियो लेखक डेनियल अब्राहम (Daniel Abrahams) ने लिंक्डइन (LinkedIn) पर शेयर किया है. ये वीडियो लोगों को बहुत ही ज़्यादा पसंद












