Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

सरस्वती स्वयं सहायता समूह की ओर से एक बैठक आयोजित

फतेहपुर : प्रखण्ड अन्तर्गत सिमलडुबी पंचायत के बाघमारा गांव में स्थित सभा भवन परिसर में सरस्वती स्वयं सहायता समूह की ओर से एक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता बाघमारा गांव के सखी मंडल दीदी मधुमिता यादव ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आइ पी आर पी सुषमा कुमारी,एस बी आई फैलोशिप निवास सिंह उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य अतिथि ने स्वयं सहायता समूह बाघमारा के महिलाओं को समझाते हुए बैंक अकाउंट में लेन-देन संबंधित बारिकियों की जानकारी समूह के सभी दीदीयों को दी और उनसे सप्ताहिक बैठक करने को कहा। उपस्थित समूह के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से सप्ताहिक बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव ली।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मधुमिता यादव,रूपा देवी,मिठू देवी, सरस्वती देवी सहित कई महिलाएं बैठक में उपस्थित रही।