BHARATTV.NEWS,CHITRA: महाशिवरात्रि के मौके पर स्थानीय दुर्गा मंदिर से देर शाम भव्य शिव बारात निकाली गई। जिसमें सैकड़ों लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। देर रात विधि विधान के साथ शिव पार्वती विवाह संपन्न हो गया।

महादेव, शिव, पार्वती, ब्रह्मा, विष्णु, पवन पुत्र हनुमान, देवराज इंद्र समेत विभिन्न देवी-देवताओं का वेश धारण करके कलाकारों ने शिव बारात में हिस्सा लिया। इस विराट बारात में पश्चिम बंगाल के बैंड पार्टी के कलाकारों ने गायन एवं वादन से धूम मचाया। भूत बेताल दैत्य दानव बने कलाकारों ने यहां की सड़कों पर कोहराम मचाया। बेहतरीन साज-सज्जा एवं आकर्षक झांकी के साथ निकाली गई बारात का जगह-जगह स्वागत किया गया। चितरा परिभ्रमण करने के बाद बाराती में शामिल सभी लोग स्थानीय दुखिया बाबा शिव मंदिर पहुंचे। यहां उनकी भव्य अगवानी की गई। अन्य विवाह के जैसा इसमें भी वैवाहिक रस्मों को पूरा किया गया। इस दौरान महिलाओं के मांगलिक गीत से मंदिर परिसर गूंज उठा। देर रात विधि विधान के साथ शिव पार्वती विवाह संपन्न हो गया मे। उल्लेखनीय है कि बारात में शिव- पिंटु पाण्डेय, नन्दी- अनिरुद्ध कुमार महतो, ब्रहमा- रंजित पाण्डेय, विष्णु- अमित पाण्डेय,पार्वती- गौतम राय, हनुमान- संतोष यादव रावण- अमित राजवंशी व नारद के रूप में जय नारायण मिर्धा ने वेश धारण किया।इसके अलावा दर्जनों कलाकार देवी देवता,भूत पिशाच आदि रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफल संचालन में राजेश राय, अरुण कुमार पांडेय, ध्रुव नारायण तिवारी, राजकमल भोक्ता,परिमल भोक्ता, जुगल किशोर राय, गंगाधर राय, पप्पू भोक्ता, रविंदर भोक्ता समेत अन्य लोगों की अहम भूमिका रही।














