Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मोहली जनजाति को इस बार भी नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास

जामताड़ा फतेहपुर: फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत विन्दापाथर थाना क्षेत्र के चापुडिया पंचायत के चापुडिया गांव के झांझीटांड मोहली टोला में निवास करने वाले मोहली जनजाति को इस वर्ष भी क्ई जरूरत मंदों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका। वो आज भी आश लगाए बैठे हुए हैं कि अबकी बार उन लोगों का नंबर आता होगा। शंभू मोहली,लालचंद मोहली,धनी मोहली,रिया मोहलीन,निमकी मोहलीन,मीना मोहलीन, महादेव मोहली के क्ई और जरूरत मंदों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अभी तक नहीं मिला है। वे सरकार और पंचायत मुखिया से दरखास्त करते हैं कि उन्हें आवास योजना का लाभ दिया जाय। इसके लिए लोगों ने बताया कि हमलोग पंचायत भवन में, जनता दरबार में भी आवेदन जमा किए हैं। फिर भी नहीं मिला है।


ज्ञात रहे इस झांझीटांड मोहली टोला में केवल मोहली जनजाति ही वास करते हैं।इनकी जनसंख्या एक सौ के आसपास है और घरों की संख्या बाईस के आसपास है।यह चापुडिया पंचायत और चापुडिया गांव के झांझी टांड़ मोहली टोला कहलाता है।