BHARATTVNEWS,CHITRA: कोयला औद्योगिक प्रतिष्ठान एसपी माइंस की विभिन्न इकाइयों में कार्यरत कामगारों की सेवानिवृत्ति पर सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन यहां के सभागार में किया गया। वहीं वर्कशॉप में फोरमैन इंचार्ज राजवंश तिवारी की विदाई में शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही नव पदस्थापित अभिकर्ता आर एस चौधरी ने पदभार ग्रहण किया।
प्रतिष्ठान में कार्यरत राजवंश तिवारी फोरमैन इंचार्ज, सुखदेव महतो फोरमैन इंचार्ज,शशि शेखर पांडे फोरमैन, काजल कुमार दत्ता एकाउंटेंट,जीतलाल टूडू ड्रील आपेरेटर,अजय कुमार शाॅवेल आपरेटर आदि कर्मियों ने अपना सेवाकाल पूरा कर लिया। उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।एस कुमार जीएम,पिनाकी चट्टाराज एपीएम,एमके राय मु० प्रबंधक (एक्स),निशांत ओझा मैनेजर (वित्त) आदि अधिकारियों ने सेवानिवृत्त कामगारों के सम्मान में अपना अपना उद्गार प्रकट किया। प्रशस्ति पत्र एवं कई भेंट सम्मान स्वरूप उन्होंने इन्हें प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन वरीय पीए अनवर हुसैन ने की। मौके पर रफाकत अंसारी,अरूण पाण्डेय,उदय कुमार सिंह,अजय कुमार राय,निर्मल मरांडी,
परशुराम मरांडी,फुलमुनि मरांडी समेत अनेक यूनियन प्रतिनिधि व कोयला कर्मी मौजूद थे।
वर्कशॉप में दी गई शानदार विदाई: यहां कार्यरत फोरमैन इंचार्ज राजवंश तिवारी को अधिकारियों एवं कर्मियों ने शानदार ढंग से विदाई दी। फूल माला से उन्हें लाद दिया गया। शाॅल, अंग वस्त्र, जूता कपड़े, घड़ी, छाता समेत अनेक वस्तुएं उन्हें भेंट में प्रदान की गई। अधिकारी एमके राय, एके सिंह समेत सभी कामगारों ने गले मिलकर उन्हें सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस इस कार्यक्रम में नरेश महतो, जलील मियां, वीरेंद्र मंडल, तीरथ महतो, जनार्दन मंडल, फनी महतो, दिलीप ओझा, मजदूर नेता पशुपति कोल, मजदूर नेता निर्मल मरांडी समेत यहां कार्यरत सभी कर्मियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
आर एस चौधरी ने अभिकर्ता का पदभार ग्रहण किया: प्रतिष्ठान के भूमि विभाग में कार्यरत वरीय अधिकारी आर एस चौधरी ने अभिकर्ता पद पर आसीन रहे विंध्याचल सिंह से प्रभार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि अभिकर्ता सिंह का तबादला यहां से करके ईसीएल मुख्यालय में पदस्थापित कर दिया गया है। वहीं वरीय प्रबंधक चौधरी को अभिकर्ता के रूप में प्रोन्नत किया गया है। उन्हें निर्देशित किया गया था कि एसपी माइंस में ही अभिकर्ता का पदभार ग्रहण करें।















